हल्द्वानी- प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर CM ने कह दी ये बड़ी बात, इसलिए बढ़ाई जाएंगी जांच लैब

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। सीएम ने कोविड-19 पर काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना बीमारी को लेकर सीएम ने जिला प्रशासन के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, स्वास्थ सचिव अमित नेगी, कैबिनेट
 | 
हल्द्वानी- प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर CM ने कह दी ये बड़ी बात, इसलिए बढ़ाई जाएंगी जांच लैब

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। सीएम ने कोविड-19 पर काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना बीमारी को लेकर सीएम ने जिला प्रशासन के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, स्वास्थ सचिव अमित नेगी, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश में कोरोना का अभी पहला चरण- सीएम

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की कोरोना काल में हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें। उन्होंने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रवासी उत्तराखंड के अंदर आ रहे हैं उससे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में बीतों दिनो सामने आये संक्रमित मरीजों में से अधिकतर प्रवासी है। जिनकी देखरेख स्वास्थ्य विभाग पूरी सुरक्षा के साथ कर रहा है।

हल्द्वानी- प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर CM ने कह दी ये बड़ी बात, इसलिए बढ़ाई जाएंगी जांच लैब

सीएम की माने तो सरकार द्वारा लगाये गए अनुमान के हिसाब से प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 का पहला चरण चल रहा है। बता दें कि प्रवासियों की प्रदेश वापसी के बीच सीएम त्रिवेन्द्र ने प्रदेश में 25000 कोरोना मरीज मिलने का अनुमान लगाया था। वही अब जिस तरह प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा है उसको लेकर खुद सीएम भी चिंहित है, उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है।

प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट सोमवार 3:00 बजे तक

हल्द्वानी- प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर CM ने कह दी ये बड़ी बात, इसलिए बढ़ाई जाएंगी जांच लैब

बढ़ाई जाएंगी कोरोना जांच लैब

इधर सीएम की माने तो सरकार ने उम्मीदों के अनुरूप सभी पॉजिटिव मरीजों के इलाज और बाकी आने वाले अन्य लोगों के लिए क्वॉरटाइन सेंटरो की उचित व्यवस्था प्रदेश के हर जिले में की गई है। हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में 600 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ व अन्य जिलों के अस्पतालों को भी कोरोना से निपटने के लिए तैयार किया गया है। उनकी मानें तो प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए भारत सरकार से कोरोना टेस्ट के लिए प्रदेश में लैब बढ़ाने की भी डिमांड की है। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि लैब में सुरक्षा और एहतियात होना बेहद जरूरी है तभी जांच ठीक से होंगी, उनकी माने तो प्रदेश में जल्द कोरोना टेस्ट लैब बढ़ाई जाएंगी।