हल्द्वानी- अब पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया ये आश्वासन

Haldwani News- आज व्यापारियों ने प्रेम टॉकीज से रोडवेज चौराहे तक सफेद पट्टी के अन्दर खड़े ग्राहकों व दुकानदारों के दोपहिया वाहनों का पुलिस द्वारा रोज-रोज चालान व दुकानदारों से अभद्रता के विरोध में आक्रोशित होकर अपनी दुकानें बंद की गई। इस दौरान एकत्र होकर सभी व्यवसायी प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव
 | 
हल्द्वानी- अब पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया ये आश्वासन

Haldwani News- आज व्यापारियों ने प्रेम टॉकीज से रोडवेज चौराहे तक सफेद पट्टी के अन्दर खड़े ग्राहकों व दुकानदारों के दोपहिया वाहनों का पुलिस द्वारा  रोज-रोज चालान व दुकानदारों से अभद्रता के विरोध में आक्रोशित होकर अपनी दुकानें बंद की गई। इस दौरान एकत्र होकर सभी व्यवसायी प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फस्र्वाण ने कहा कि पूरे महानगर में सफेद  पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने की व्यवस्था चल रही है, उसे सुचारू रखी जाय। तिकोनिया से रेलवे बाजार तक धड़ल्ले से नियमविरुद्ध चल रहे ऑटो का संचालन बन्द किया जाय। ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित व्यवसाय को ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्णतया शिफ्ट किया जाय।

हल्द्वानी- अब पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया ये आश्वासन

महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों द्वारा किसी भी प्रकार का रोड में बाधा नहीं पहुंचायी जा रही है। अत: किसी व्यापारी का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी व्यपारियों के पुरजोर विरोध पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार का उत्पीडऩ नहंी किये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। इस दौरान प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फस्र्वाण, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन साह, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, शकील अहमद, राहुल गुप्ता, एसमशाद, बहादुर सिंह, सजंय खन्ना, बंटी चंडोक, संदीप कोहली, राकेश अग्रवाल, सजंय  शर्मा आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।