हल्द्वानी- अब रामनगर गोलीकांड में घायल गार्डन संचालक ने नैनीताल पुलिस पर लगायें ये आरोप, खुद की जान को बताया खतरा

Haldwani Crime news, हल्द्वानी में बीते दिनों हुए भुप्पी पांडे गोलीकांड में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही से लोग पहले ही पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके है। इधर रामनगर में 2 अक्टूबर को गार्डन संचालक पर हुए गोली से हमले मामले में भी पुलिस पर लापरावही का आरोप लग रहा है। हमले में
 | 
हल्द्वानी- अब रामनगर गोलीकांड में घायल गार्डन संचालक ने नैनीताल पुलिस पर लगायें ये आरोप, खुद की जान को बताया खतरा

Haldwani Crime news, हल्द्वानी में बीते दिनों हुए भुप्पी पांडे गोलीकांड में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही से लोग पहले ही पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके है। इधर रामनगर में 2 अक्टूबर को गार्डन संचालक पर हुए गोली से हमले मामले में भी पुलिस पर लापरावही का आरोप लग रहा है। हमले में घायल हुए गार्डन संचालक ने खुद को जान का खतरा बताते हुए पुलिस पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया है।

हल्द्वानी- अब रामनगर गोलीकांड में घायल गार्डन संचालक ने नैनीताल पुलिस पर लगायें ये आरोप, खुद की जान को बताया खतरा

बता दें कि 2 अक्टूबर को छोई स्थित बलवीर गार्डन संचालक चंद्रशेखर टम्टा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक शूटर को नजीबाबाद से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा पहले ही कर दिया है। लेकिन वारदात के ढाई महिने बाद भी पुलिस हमले के मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ने में असफल रही है। हमले में घायल चंद्रशेखर की माने तो पुलिस की इस लापरवाही के चलते और हमलावारों के न पकड़े जाने पर उसको पल-पल जान का खतरा बना रहता है।

पुलिस पर लगाया गिरफ्तारी न करने का आरोप

चंद्रशेकर की माने तो मामले में पुलिस ने एक आरोपी को घटना के कुछ समय बाद ही पकड़ लिया था, लेकिन पूरे गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ता महेश आगारी व अन्य हमलावार अदनान व कामराज अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उनकी माने तो हमले का मुख्य साजिशकर्ता महेश पूर्व में काफी कमज़ोर और निर्धन था लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती के आफिस में अपनी नौकरी के दौरान इसने काफी सम्पत्ति अर्जित की। चंद्रशेकर ने आरोप लगाया है कि महेश पैसे के बल पर पुलिस को प्रभावित करने की क्षमता रखता है, यही कारण है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में आनाकानी कर रही है। इतना ही नहीं चंद्रशेकर ने महेश से खुद को जान का खतरा बताते हुए, खुद के साथ किसी भी तरह की घटना घटित होने पर महेश को जिम्मेदार ठहराया है।

हल्द्वानी- अब रामनगर गोलीकांड में घायल गार्डन संचालक ने नैनीताल पुलिस पर लगायें ये आरोप, खुद की जान को बताया खतरा

क्या है पूरा मामला

दो अक्तूबर को छोई स्थित बलवीर गार्डन संचालक चंद्रशेखर टम्टा को जमिनी विवाद के चलते बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में टम्टा को हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां उसे 15 दिन आईसीयू में भर्ती रखा गया। छोई स्थित बलवीर गार्डन की 70 बीघा जमीन पर महेश आगारी, उसका भाई चंद्र बल्लभ टम्टा और चंद्रशेखर टम्टा की पार्टनरशिप है। गार्डन की जमीन को महेश आगरी बेचना चाहता था। मगर चंद्रशेखर टम्टा ऐसा नहीं करने दे रहा था। इसको लेकर दोनों में रंजिश बढ़ने पर एक जुलाई को महेश साथियों के साथ गार्डन पहुंचा था।

यहां चंद्रशेखर और महेश के बीच गाली-गलौज हो गई तो चंद्रशेखर ने महेश को गार्डन से भगा दिया। इसके बाद चंद्रशेखर को रास्ते से हटाने के लिये महेश आगारी ने साथी अदनान के साथ कामरान और इरशाद को 10 लाख रुपये की सुपारी दे दी। दो अक्तूबर को अदनान दोनों शूटर लेकर गार्डन पहुंचा। यहां अदनान गार्डन के बाहर खड़ा हो गया और कमरान-इरशाद अली बाइक से गार्डन में घुस गए। इरशाद ने जैसे ही चंद्रशेखर को बातों पर लगाया, कामरान ने पिस्टल से टम्टा को दो गोलियां मार दी। इसके बाद अदनान, इरशाद और कामरान मौके से भाग निकले।