हल्द्वानी- अब काठगोदाम से यहां के लिए जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम-टेबल

रेलवे ने काठगोदाम और लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रविवार और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में पांचों दिन ट्रेन चलेगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का चार्ट भी जारी कर दिया है। ट्रेन के चलने से कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में
 | 
हल्द्वानी- अब काठगोदाम से यहां के लिए जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम-टेबल

रेलवे ने काठगोदाम और लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रविवार और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में पांचों दिन ट्रेन चलेगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का चार्ट भी जारी कर दिया है। ट्रेन के चलने से कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के साथ ही रूटीन पैसेंजर्स को भी खासा फायदा मिलेगा।

ट्रेन का टाईम टेबल

यह ट्रेन लखनऊ से रात 11 बजकर 25 मिनट में सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी। काठगोदाम-लखनऊ के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में 15 कोच लगाए गए हैं। जिसमें दो स्लीपर, छह सेकेंड क्लास, तीन शयनयान, एक थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी और एसी चेयर कार वाले कोच शामिल होंगे।