हल्द्वानी- अब नैनीताल DM ने ऐसे जीता लोगो का दिल, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को ऐसे बनाया खास

Haldwani News, अपने अनोखे अंदाज के कारण नैनीताल डीएम की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ती जा रही है। फिर चाहे उनके कार्य करने का ढंग हो या दूर पहाड़ी इलाको में बसे लोगो तक पहुंचकर उनकी दिक्कतों को दूर करना, डीएम सविन बंसल हर चुनौतियों पर खरें उतरे है। इन सब के बीच आज डीएम
 | 
हल्द्वानी- अब नैनीताल DM ने ऐसे जीता लोगो का दिल, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को ऐसे बनाया खास

Haldwani News, अपने अनोखे अंदाज के कारण नैनीताल डीएम की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ती जा रही है। फिर चाहे उनके कार्य करने का ढंग हो या दूर पहाड़ी इलाको में बसे लोगो तक पहुंचकर उनकी दिक्कतों को दूर करना, डीएम सविन बंसल हर चुनौतियों पर खरें उतरे है। इन सब के बीच आज डीएम “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश अनोखे अंदाज में देते दिखाई दिये।

दरअसल डीएम बंसल के आदेश के बाद आज भीमताल के एक कैफे में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका जिम्मा महिला एंव बाल विकास विभाग को सौपा गया। कार्यक्रम में जिले के दूर दराज ईलाकों से पहुंची मेधावी छात्राओं को खुद जिलाधिकारी व अन्य आला अधिकारियों ने दो तरफा संवाद कायम कर जीवन में आगे बढ़ने तथा अपने लक्ष्य को हासिल करने के महत्तवपूर्ण टिप्स दिए।

जीवन में अपना लक्ष्य करें निर्धारित- डीएम

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान बेटियों को कुदरत का नायाब तोहफा बताते हुए पुत्र व पुत्री का भेदभाव छोड़कर बेटियों को शिक्षित बनाने का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि बेटियॉ कुदरत का नायाब तोफा है, जो रोशनी बनकर दो पारिवारों को रोशन करती हैं। इस दौरान उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बदलते दौर में बच्चियों एवं महिलाओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल कर देश का मान बढ़ाया है।

हल्द्वानी- अब नैनीताल DM ने ऐसे जीता लोगो का दिल, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को ऐसे बनाया खास

विज्ञान, अन्तरिक्ष विज्ञान, राजनीति , खेल, उद्योग, फिल्म जगत, समाज सेवा, पर्वतारोहण, संगीत के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विशेष योगदान करते हुए ख्याति हासिल की है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को देश की न्यूक्लियर व्यवस्था, कृषि, आन्तरिक्ष, विदेश नीति तथा विभिन्न प्रकार की भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की विस्तार जानकारी दी। साथ ही उनको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने की नसीहत दी।

बालिकाओं को बांटे तोहफे

कार्यक्रम के दौरान जिले के युवा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार अपने सम्बोधन में बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी छोटे सपने नहीं देखने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे जिन्दगी में लक्ष्य और सपने बड़े देखने चाहिए ताकि हमारी उपलब्धि लक्ष्य के अनुसार हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक अनुशा बड़ोला, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, एपीडी संगीता आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने भी बालिकाओं को अपने सम्बोधन में उपलब्धि हासिल करने के तरीके बताए।

हल्द्वानी- अब नैनीताल DM ने ऐसे जीता लोगो का दिल, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को ऐसे बनाया खास

वही कार्यक्रम में मौजद जिलाधिकारी की धर्मपत्नी सुरभि तथा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बालिकाओं को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित पुस्तकें तथा बेशकीमती कलाई घड़ियॉ उपहार में दीं। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला कोरंगा, रेनू मर्तोलिया, रेनू यादव, शीला रौतेला, राधा चुफाल, भाग्यवती पाण्डे आदि मौजूद थे। सफल संचालन विमल पाण्डे तथा तूलिका द्वारा किया गया।