हल्द्वानी-अब तीन लाख तक का ऋण जीरो ब्याज पर शुरू, जिले में इतने लोगों को पहले दिन ऋण

हल्द्वानी- पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजनान्तर्गत जिला नैनीताल में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण किया। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक हल्द्वानी के सचिव महाप्रबन्धक पीसी दुम्का, डा. बीएस मनराल जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियों, नैनीताल के द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित लोक कल्याणकारी योजना पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान
 | 
हल्द्वानी-अब तीन लाख तक का ऋण जीरो ब्याज पर शुरू, जिले में इतने लोगों को पहले दिन ऋण

हल्द्वानी- पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजनान्तर्गत जिला नैनीताल में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण किया। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक हल्द्वानी के सचिव महाप्रबन्धक पीसी दुम्का, डा. बीएस मनराल जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियों, नैनीताल के द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित लोक कल्याणकारी योजना पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य, लघु सीमान्त तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवनव्यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य के लिए एक लाख अल्पकालीन ऋण तथा कृषियेत्तर कार्य यथा पशुपालन, जड़ी -बूटी, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य पालन, मुर्गीपाल, मशरूम, पुष्प उत्पादन, जैविक खेती, बेमौसमी सब्जी उत्पादन आदि कार्यों के लिए तीन लाख मध्यकालीन ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदेश के पात्र सदस्यों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज बेबिनार के माध्यम से ऋण वितरण कार्यकम का देहरादून में प्रदेश स्तरीय ऋण मेले का शुभारम्भ किया गया।

देहरादून- पद्मश्री प्रेमचन्द्र शर्मा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, 25 हजार किसानों को मिला ऋण

नैनीताल के ब्लाक स्तर पर उक्त वर्चुअल बेबिनार का शुभारम्भ विकास खण्ड हल्द्वानी में मुख्य अतिथि अजय भट्ट सांसद, नवीन दुम्का विधायक, विकास खण्ड कोटाबाग बंधीचर भगत विधायक, दीवान सिंह विष्ट, विकास खण्ड भीमताल गजराज सिंह विष्ट, अध्यक्ष उत्तराखण्ड मण्डी परिषद ,विकास खण्ड धारी, सुरेश परिहार अध्यक्ष उत्तखण्ड वन विकास निगम, विकास खण्ड ओखलकांडा राम सिंह कैड़ा, तरूण बसल उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद, विकास खण्ड रामगढ़, राजेन्द्र सिंह नेगी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, विकास खण्ड बेतालघाट संजीव आर्या द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद में कुल 1944 पात्र लाभार्थियों को 1168.91 लाख ग्यारह करोड़ अड़सठ लाख इकानब्बे हजार रूपये मात्र विकास खण्डवार शून्य ब्याज दर पर चैक वितरित किये गये। मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों मनोज जोशी, पारवती देवी, नन्दा भट्ट, भीम सिंह,अमर सिंह, ममता देवी,पूजा देवी, रविन्दर सिंह, मोहन सिंह रावत, धीरज रैक्वाल, भगवती दरम्बाल, चम्पा रैकुनी, गणेश सिंह, संजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, शोभा मेहरा,नरेन्द्र सिंह, सरजीत सिंह, गंगा देवी एवं किंशन सिंह आदि को ऋण वितरण किया गया।

इस अवसर पर बैंक संचालक एलडी भगत, रविन्द्र सिंह रैकुनी, राजेन्द्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह बोरा, उत्तम सिंह जलाल, पूरन सिंह जलाल, गोविन्द सिंह विष्ट ,ममता जोशी, लीला राम, रमेश चन्द्र, धारी ब्लाक प्रमुख आशा रानी, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, कमलेश कैड़ा प्रमुख ओखलकांडा, पुष्पा नेगी प्रमुख रामगढ़ , रेखा रावत प्रमुख रामनगर, डाहरीश विष्ट प्रमुख भीमताल,आनन्दी बधानी ए प्रमुख बेतालघाट, संदीप कुमार उप महाप्रबन्धक, पन्ना लाल अपर जिला सहकारी अधिकारी, टीपी वर्मा उप महाप्रबन्धक, डीएस नपलच्याल, प्रभारी विकास तुलसी बुदियाल अपर जिला सहकारी अधिकारी आदि मौजूद थे।