हल्द्वानी- इस दिन से शुरू होगा एनएच-109 चौड़ीकरण का कार्य, डीएम बंसल ने दिए सख्त निर्देश

राहगीरों की दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा रामपुर- काठगोदाम एनएच 109 के चौड़ीकरण के कार्य को पुनह शुरू करने के निर्देश नैनीताल डीएम सविन बंसल ने दे दिये है। जिसके बाद अब फरवरी से एनएच चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले 2 साल से लालकुआं से हल्द्वानी के बीच
 | 
हल्द्वानी- इस दिन से शुरू होगा एनएच-109 चौड़ीकरण का कार्य, डीएम बंसल ने दिए सख्त निर्देश

राहगीरों की दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा रामपुर- काठगोदाम एनएच 109 के चौड़ीकरण के कार्य को पुनह शुरू करने के निर्देश नैनीताल डीएम सविन बंसल ने दे दिये है। जिसके बाद अब फरवरी से एनएच चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले 2 साल से लालकुआं से हल्द्वानी के बीच एनएच का निर्माण 1 इंच आगे नहीं बढ़ पाया। वही आधे अधूरे निर्माण के चलते दर्जनों सड़क दुर्घटनाए भी हो चुकी है।

15 फरवरी से शुरू होगा कार्य

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि अब तक कई जगह एनएच निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले विचाराधीन थे जिसके कारण कार्य पूरे नहीं हो सके। उनकी माने तो अब लगभग सभी मामले फाइनल हो चुके हैं। निर्माणदाई संस्था एनएचएआई को 15 फरवरी से हर हाल में हाईवे निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं।