News Today Network के Youtube Channel पर हुए 50 लाख व्यूज, ऐसे उठाये जनहित के मुद्दे

News Today Network के यू-ट्यूब चैनल ने 50 लाख व्यूज प्राप्त किये है। जिससे संस्थान में खुशी का माहौल है। न्यूज टुडे नेटवर्क डेली न्यूज के अलावा शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य, पर्यटन से संबंधित वीडियो और अन्य जनहित के मुद्दों पर लगातार कार्य कर रहा है। यू-ट्यूब चैनल के अलावा न्यूज टुडे नेटवर्क अपने पोर्टल में
 | 
News Today Network के Youtube Channel पर हुए 50 लाख व्यूज, ऐसे उठाये जनहित के मुद्दे

News Today Network के यू-ट्यूब चैनल ने 50 लाख व्यूज प्राप्त किये है। जिससे संस्थान में खुशी का माहौल है। न्यूज टुडे नेटवर्क डेली न्यूज के अलावा शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य, पर्यटन से संबंधित वीडियो और अन्य जनहित के मुद्दों पर लगातार कार्य कर रहा है। यू-ट्यूब चैनल के अलावा न्यूज टुडे नेटवर्क अपने पोर्टल में हर दिन की खबरें दर्शकों को अपडेट कराता है। दर्शकों के विश्वास के कारण अभी तक न्यूज टुडे नेटवर्क के 35000 सब्सक्राइबर हो चुके है। न्यूज टुडे नेटवर्क के संपादक डा. विपिन चन्द्रा ने बताया कि जल्द ही चैनल में कई और नई तैयारियां चल रही है। न्यूज टुडे नेटवर्क जल्द आपको एक बड़े रूप में देखने को मिलेगा।

News Today Network के Youtube Channel पर हुए 50 लाख व्यूज, ऐसे उठाये जनहित के मुद्दे

उत्तराखंड सरकार में भी है पंजीकृत

न्यूज टुडे नेटवर्क पोर्टल उत्तराखंड सरकार से पंजीकृत संस्था है। उन्होंने बताया कि हर रोज सुबह 6 बजे डेली बुलेटिन यू-ट्यूब पर दिया जाता है। इसके अलावा अब स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी वीडियो आपको चैनल पर देखने को मिलेगी। विगत दिवस यू-ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेफॉर्म की ओर से 50 लाख व्यूज पूरे करने पर शुभकामनाएं भी दी हैं जिसमेंं यू-ट्यूब ने संस्थान को बधाई दी है। न्यूज टुडे नेटवर्क ने इस सफलता पर अपने सभी दर्शकों का आभार जताया है।

News Today Network के Youtube Channel पर हुए 50 लाख व्यूज, ऐसे उठाये जनहित के मुद्दे

News Today Network के Youtube Channel पर हुए 50 लाख व्यूज, ऐसे उठाये जनहित के मुद्दे

कई वीडियो लाखों दर्शक देख चुके हैं

चैनल में धार्मिक पर्यटन, व्यवसाय, सरकार के काम काज, आम आदमी की जनसमस्याओं पर काम करने के कारण कई लाख दर्शकों के द्वारा धन्यवाद भी मिलता रहता है। पर्यटन की कई योजना की जानकारी के कारण न जाने कितने लोग अपना सफल व्यवसाय कर रहे है। कई युवा चैनल के वीडियो को शेयर भी करते हैं। दर्शको का कहना की इस चैनल को देखने के बाद से उन्हें सम सामयिक विषय अच्छे से पता लग जाते हैं बल्कि अगर युवा किसी कंपीटिशन की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए यह बुलेटिन काफी महत्वपूर्ण है।