हल्द्वानी- पाल कॉलेज ने कोरोना के दौर में भी तोड़ा तीन वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, छात्रों को इन कोर्सों की दे रहा सेवा

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हल्द्वानी ने कोरोना महामारी के दौर में भी विद्यार्थियों को राज्य/ राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार दिलवाकर अपना पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अध्ययनर विभिन्न प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के छात्र-छात्राओं का चयन आईटी सेक्टर, हॉस्पिलिटी सेक्टर एवं विभिन्न उद्योगों में हुआ है। संस्थान के
 | 
हल्द्वानी- पाल कॉलेज ने कोरोना के दौर में भी तोड़ा तीन वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, छात्रों को इन कोर्सों की दे रहा सेवा

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हल्द्वानी ने कोरोना महामारी के दौर में भी विद्यार्थियों को राज्य/ राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार दिलवाकर अपना पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अध्ययनर विभिन्न प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के छात्र-छात्राओं का चयन आईटी सेक्टर, हॉस्पिलिटी सेक्टर एवं विभिन्न उद्योगों में हुआ है। संस्थान के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों में नियुक्त किया गया। आज के दौर में प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज (बी.बी.ए, होटल प्रबंधन, बी.सी.ए) के साथ-साथ वोकेशनल कोर्सेज की मांग बढ़ती जा रही है।

वोकेशनल कोर्सेज ऐसे कोर्स होते है, जिसमें किसी विशेष विषय के बारे में अध्ययन एवं कौशल विकास पर ध्यान दिया जाता है। इसमें 3 माह से 1 वर्ष तक के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रदान किये जाते है। ऐसे में हल्द्वानी स्थित पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट छात्रों के लिए वाकेशनल कोर्सेज में करियर बनाने का बेहतरीन मौका दे रहा है। आज इस कॉलेज की शानदार सुविधाओं और बेहतरीन शिक्षा प्रणाली द्वारा अनेक छात्र लाभान्दित हो चुके हैं, तथा हर साल बहुत से छात्र अपने बेहतरीन करियर का सपना लिए इस कॉलेद में दाखिला लेते है। ये अपनी मेहनत, लगन एवं कॉलेज के सहयोग द्वारा सफलता भी प्राप्त करते है।

हल्द्वानी- पाल कॉलेज ने कोरोना के दौर में भी तोड़ा तीन वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, छात्रों को इन कोर्सों की दे रहा सेवा

पूरे वर्ष आयोजित होती है प्रशिक्षण गतिविधियां

प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल कॉलेज का एक अभिन्न अंग है। कॉलेज प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य छात्रों के लिए गुवत्तायुक्त प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराना और उद्योग तथा अनुसंधान संगठनों में मानव संसाधन विभागों के साथ संबंध बनाए रखना है। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल, कैम्पस में नियुक्ति के दौरे की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ कंपनियां यहां प्लेसमेंट के लिए आती है। कॉलेज ने सेल के प्रभावी कामकाज के लिए शानदार बुनियादी ढांचा प्रदान किया है। कैम्पस चयन कार्यक्रमों के लिए भावी छात्रों को तैयार करने की दिशा में पूरे वर्ष प्रशिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाती है। छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसर पैदा करने की दिशा में प्लेसमेंट सेल साल भर काम करने के लिए तत्पर रहता है।

कॉलेज की सुविधायें

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में उत्कृष्ट आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। यहां स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है। इसके अलावा यहा पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही सभी जरूरी किताबों से सुसज्जित लाइब्रेरी, हाई-टेक कंप्यूटर लैब, वाई-फाई की सुविधा, नबीनतम प्रयोगशाला उपकरणों के साथ, मापने के उपकरण, आघुनिक गैजेट्स, शिक्षण कक्ष, एक कैफेटेरिया आदि मौजूद हैं। यहा अनुसंधान/ नवचार पर जोर दिया जाता है। यहां मौजूद इमारतों को सौंदर्य एवं आवश्यकता के अनुरूप डिजायन किया गया है। ये संस्थान छात्रों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं को समय-समय पर उपलब्ध कराता है, तथा गुमवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हल्द्वानी- पाल कॉलेज ने कोरोना के दौर में भी तोड़ा तीन वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, छात्रों को इन कोर्सों की दे रहा सेवा

पॉल कॉलेज में कोर्सों की लिस्ट

1. वोकेशनल कौशल विकास कोर्सेस

– डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
– रिटेल मैनेजमेंट
– सॉफ्ट स्किल एंड ई- ऑफिस मैनेजमेंट (सी.वोक.एंड.डी.वोक)
– बिजनेस कम्युनिकेशन एंड मैनेजरियल स्किल
– कंप्यूटर प्रोटेक्शन
– एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट

2. डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी

– डिजिटल मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट (डी.वोक.)
– वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट (सी.वोक)
– एसईओ/ ग्राफिक्स डिजाइन
– हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
– पाइथन/ एनईटी/ एथिकल/ हैकिंग

3. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन

– सर्टिफिकेट डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड एजुकेशन (सी.वोक.एंड डी.वोक)

4. डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट

– डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन ( डीएचए)
– बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
– कुलिनरी आर्ट
– (इंडियन/ कॉन्टिनेंटल/ इटालियन/ चाइनीज/ थाई)
– क्राफ्टमैनशिप कोर्स फॉर स्टीवड्र्स

5. डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंस

– माइक्रोबायोलॉजी टूल्स एंड टेक्निक्स
– इम्युनोलॉजी टेक्निक्स
– फूड एंड न्यूट्रीशन

6. अन्य कोर्सेस

– बीबीए
– बीसीए
– बीएड
– बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)
– बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी

7. डिस्टेंस लर्निंग

– मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
– मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
– आईसीएसआई एंड एनआईएसएम सर्टिफिकेशन

एडमिशन की प्रक्रिया

बात दें कि पाल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन संबंधित किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए आप पाल कॉलेज की वेबसाइट (www.palcollege.ac.in) पर जा सकते है। इसके अलावा आप (05946-263933, 7617666974, 8477953333) नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।