हल्द्वानी- आनंदा में मनाया राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस, बच्चों को दी ये अहम जानकारियां

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कृमि उन्मूलन दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी छात्रों को स्वास्थ्य विभाग द्धारा उपलब्ध काराई गई कीड़े की दवाइयंा वितरित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी के द्धारा सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना तथा कृमि उन्मूलन दिवस के
 | 
हल्द्वानी- आनंदा में मनाया राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस, बच्चों को दी ये अहम जानकारियां

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कृमि उन्मूलन दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी छात्रों को स्वास्थ्य विभाग द्धारा उपलब्ध काराई गई कीड़े की दवाइयंा वितरित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी के द्धारा सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना तथा कृमि उन्मूलन दिवस के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कुछ अभिभावको ने उनके बच्चों को दवा ना खिलाने का अनुरोध किया था। अत: द्धितीय चरण में ऐसे सभी बच्चों को दवा उपलब्ध होने पर शामिल किया जायेगा।

हल्द्वानी- आनंदा में मनाया राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस, बच्चों को दी ये अहम जानकारियां
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी के अलावा नीरु त्रिपाठी, रेनू पंत, आइना भमरा, हिमानी असवाल, प्राक्षी ओझा, पूजा मनराल, रेनू शर्मा, नीलम शर्मा, आसीमा श्रीवास्तव, तनूजा शर्मा, सुनीता बेलवाल, दीक्षा बिष्ट तथा अक्षय जोशी मौजूद थे।