हल्द्वानी- नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बना पर्यटकों की पहली पसंद, जानिये क्या है यहां खास

Nandhaur Wildlife Sanctuary, अगर आप जंगल की सैर पर जाना चाहते हैं तो नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के गेट आपके लिए सबसे बेहतर विक्लप है। वन विभाग की ओर से नंधौर के चोरगलिया और टनकपुर गेट को पर्यटकों के लिए नंवबर माह से खोल दिया गया है। अभयारण्य में चोरगलिया और टनकपुर गेट से प्रवेश मिलेगा।
 | 
हल्द्वानी- नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बना पर्यटकों की पहली पसंद, जानिये क्या है यहां खास

Nandhaur Wildlife Sanctuary, अगर आप जंगल की सैर पर जाना चाहते हैं तो नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के गेट आपके लिए सबसे बेहतर विक्लप है। वन विभाग की ओर से नंधौर के चोरगलिया और टनकपुर गेट को पर्यटकों के लिए नंवबर माह से खोल दिया गया है। अभयारण्य में चोरगलिया और टनकपुर गेट से प्रवेश मिलेगा। पर्यटक यहां मछली वन, जौलासाल, चौगान और दुर्गापीपल गेस्ट हाउस तक सैर कर सकते हैं। गेट से एंट्री के लिए प्रत्येक व्यक्ति 100 रुपये और चौपहिया वाहन के लिए 250 रुपये शुल्क रखा गया है।

हल्द्वानी- नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बना पर्यटकों की पहली पसंद, जानिये क्या है यहां खास

किस तरह करें नंधौर की सैर

दोपहिया वाहन या साइकिल लेकर अभयारण्य में प्रवेश नहीं किया जा सकता है। दोपहिया वाहन लेकर आने वाले पर्यटकों को किराए पर वाहन लेना होगा। वन विभाग की ओर से अभी सैर के लिए सफारी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, लेकिन पर्यटक स्थानीय टूर संचालकों से किराये पर वाहन ले सकते हैं। प्रवेश के लिए पर्यटकों को शुल्क देना होगा। नंधौर वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र है। सुरक्षा की दृष्टि से दोपहिया वाहन से अभयारण्य की सैर पर प्रतिबंध लगाया गया है। चौपहिया वाहन से पर्यटक प्रवेश शुल्क देकर सैर कर सकते हैं।

हल्द्वानी- नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बना पर्यटकों की पहली पसंद, जानिये क्या है यहां खास

नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में क्या है खास

बता दें कि उत्तराखंड के टनकपुर स्थित नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पर्यटकों को दिन प्रतिदिन अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां पर लगभग 57 प्रजाति के जानवरों के साथ-साथ देश विदेश के असंख्य पक्षियों के दीदार होते हैं। सेनापानी का अद्भुत बंगला, जोलासाल का गेस्ट हाउस सुंदर और सुसज्जित ऐतिहासिक है। इसके अलावा मछली वन में सदियों से खड़े विशालकाय पेड़ और प्रकृति का सुंदर वरदान स्वरूप झरने अलग ही छटा बिखेरते हैं।