हल्द्वानी-15 दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल-काठगोदाम हाईवे, जिलाधिकारी करवा रहे है ये काम

नैनीताल डीएम सविन बंसल द्वारा काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चैड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। जो 22 फरवरी से आरम्भ हो रहा है। सड़क चैड़ीकरण यह कार्य लगभग 7 मार्च तक जारी रहने की सम्भावना है। इस दौरान सड़क पर कार्य के चलते यातायात को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा सड़क पर
 | 
हल्द्वानी-15 दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल-काठगोदाम हाईवे, जिलाधिकारी करवा रहे है ये काम

नैनीताल डीएम सविन बंसल द्वारा काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चैड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। जो 22 फरवरी से आरम्भ हो रहा है। सड़क चैड़ीकरण यह कार्य लगभग 7 मार्च तक जारी रहने की सम्भावना है। इस दौरान सड़क पर कार्य के चलते यातायात को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा सड़क पर वाहनों को तकरीबन 6 घण्टे सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक राजमार्ग पर चलने की अनुमती नही दी जाएगी। इसके बाद सकड़ पर वाहनों को चलने की अनुमती दे दी जाएगी और यातायात चालू होते समय स्थान पर पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

हल्द्वानी-15 दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल-काठगोदाम हाईवे, जिलाधिकारी करवा रहे है ये काम

डीएम सविन बंसल ने कहा कि काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग की हालत बहुत खराब है इसके अतिरिक्त सड़क की चैड़ाई बहुत कम है जोकि यातायाम की दृष्टि असुरक्षित है इन समस्याओं को लेकर डीएम ने काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग का कार्य करवाना अनिवार्य समझा कार्य के चलते सड़क पर 15 दिनों तक वाहनों की आवाजाही को रोकने का फैसला डीएम द्वारा लिया गया इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को चौड़ीकरण कार्य के दौरान चेतावनी प्रदर्शित करने वाले, दिशा सूचक, नोटिस बोर्ड, संकेतक रानीबाग, ज्योलीकोट, नैनीताल एवं अन्य स्थानों पर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। और बताया कि कार्य के दौरान रोड से आने-जाने वाले वाहनों को भीमताल,भवाली व रानीबाग से होकर जाना होगा।