हल्द्वानी- नैनीताल जिले के पूर्व एसएसपी रहे इस IPS को लेह में मिली तैनाती, फिर बढ़ा देवभूमि का मान

हल्द्वानी-आज उत्तराखंड के युवा देश में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत कई बड़ी हस्तियां देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारत की कमान संभाले हुए है। ऐसे में हाल ही में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से संघर्ष के बाद वर्ष
 | 
हल्द्वानी- नैनीताल जिले के पूर्व एसएसपी रहे इस IPS को लेह में मिली तैनाती, फिर बढ़ा देवभूमि का मान

हल्द्वानी-आज उत्तराखंड के युवा देश में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत कई बड़ी हस्तियां देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारत की कमान संभाले हुए है। ऐसे में हाल ही में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड का कैडर में रहे आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।+

हल्द्वानी- नैनीताल जिले के पूर्व एसएसपी रहे इस IPS को लेह में मिली तैनाती, फिर बढ़ा देवभूमि का मान
गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बाद से लेह व लद्दाख पर पूरे देश की नजर है। ऐसे में जाबांज सैनिकों को अधिकारियों को वहां तैनात किया जा रहा है। इस लिस्ट में एक नाम उत्तराखंड से जुड़ा है। उत्तराखंड कैडर के आइपीएस दीपम सेठ का नाम भी राज्य के लोगों को गौरवान्वित कर रहा है। दीपम सेठ इस समय लेह में आइटीबीपी के आइजी के रूप में तैनात हैं।

बता दे कि वर्ष 2008 नैनीताल जिले एसएसपी से लेकर अपर सचिव गृह, आइजी पीएसीए आइजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके दीपम सेठ को पिछले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कर दिया गया। उन्हें आइटीबीपी चंडीगढ़ में आइजी की जिम्मेदारी दी गई। पिछले महीने गलवन घाटी में चीनी सैनिकों से हुए संघर्ष में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद लेह-लद्दाख में आइटीबीपी की टुकड़ी को भी तैनात कर दिया गया। आइटीबीपी की उसी टुकड़ी को आइजी दीपम सेठ लीड कर रहे हैं। दीपक सेठ मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उन्हें उत्तराखंड का कैडर मिल गया।