हल्द्वानी-कल से दौड़ेगी नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन, वापस आने वाले यात्रियों की अब ऐसे होगी जांच

हल्द्वानी- मंगलवार से काठगोदाम-देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल ने दी। मंगलवार की सुबह से काठगोदाम स्टेशन से देहरादून के लिए ट्रेन रवाना होगी। फिर यही ट्रेन सायं देहरादून से वापसी कर देर रात काठगोदाम पहुंचेगी। ट्रेन से आने वाले कुमाऊं मंडल
 | 
हल्द्वानी-कल से दौड़ेगी नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन, वापस आने वाले यात्रियों की अब ऐसे होगी जांच

हल्द्वानी- मंगलवार से काठगोदाम-देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल ने दी। मंगलवार की सुबह से काठगोदाम स्टेशन से देहरादून के लिए ट्रेन रवाना होगी। फिर यही ट्रेन सायं देहरादून से वापसी कर देर रात काठगोदाम पहुंचेगी। ट्रेन से आने वाले कुमाऊं मंडल के यात्रियों को उनके जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं के संबन्ध में जिलाधिकारी बंसल द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिना बीमारी के लक्षण वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे, यात्रियों के परिजन स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।

हल्द्वानी-कल से दौड़ेगी नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन, वापस आने वाले यात्रियों की अब ऐसे होगी जांच

देहरादून- ऐसे हुआ 14 दिन तक प्रदेश में सरकार का अस्तित्व समाप्त, कांग्रेस ने की उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

डीएम ने कहा कि देहरादून से काठगोदाम आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा उनको भेजने की व्यवस्था लालकुआं, हल्द्वानी तथा काठगोदाम स्टेशनों से की जायेगी। इसके लिए लालकुआं तथा हल्द्वानी में एक-एक काउन्टर तथा काठगोदाम में दो काउन्टर लगाये जायेंगे। इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री टैक्सी तथा बसों के जरिये अपने गंतव्यों को जायेंगे। बसों व टैक्सी में निर्धारित किराया यात्रियों को देना होगा। लालकुआं स्टेशन से जिले चंपावत व पिथौरागढ़ के यात्रियों को बस सेवा से निशुल्क रुद्रपुर भेजा जायेगा। रुद्रपुर से पिथौरागढ़ तथा चम्पावत जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन उधमसिंह नगर द्वारा की जायेगी, क्योंकि ट्रेन देर रात पहुंच रही है।

हल्द्वानी-कल से दौड़ेगी नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन, वापस आने वाले यात्रियों की अब ऐसे होगी जांच

रुद्रपुर-विवादों में रहने वाले इस बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि ऐसे में नैनीताल, (हल्द्वानी) को छोडक़र अन्य स्थानों जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर के यात्रियों को बसों के माध्यम से स्टेजिंग एरिया गौलापार में लाया जायेगा। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिग की जायेगी तथा भोजन आदि भी दिया जायेगा। रात्रि विश्राम के बाद नैनीताल, अल्मोड़ा तथा बागेश्वर के यात्री गौलापार में उपलब्ध बसों व टैक्सियों के माध्यम से अपने गन्तव्यों को जा सकेंगे। किराये का भुगतान संबन्धित यात्री स्वयं करेंगे, यात्रियों के पास उपलब्ध रेलवे का टिकट ही उनका पास माना जायेगा, टिकट दिखाकर ही टैक्सी का आवागमन सुचारू रहेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों के होम कारंटीइन की मोहर भी लगाई जायेगी तथा सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से होम कोरेन्टाइन होना होगा। यदि कोई यात्री किसी संस्था या संस्थान में कार्यरत है तो उसके कोरेन्टाइन की व्यवस्था संबन्धित संस्थान द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश टोलिया को निर्देश दिये कि वह रेलवे से आरक्षण चार्ट प्राप्त कर लें तथा स्टेशनों पर सभी व्यवस्थायें कर लें। स्टेशन से बाहर आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से सेनिटाइजेशन कराया जाए। उन्होंने आरटीओ राजीव मेहरा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिंह को निर्देश दिये कि वह आरक्षण चार्ट के अनुसार यात्रियों के प्रयोग के लिए बसों एवं टैक्सियों की व्यवस्था स्टेशनों के साथ ही गौलापार स्टेजिंग एरिया मेंं भी कर लें।