हल्द्वानी-नैब पहुंचा रोटी बैंक का कारवां, जय अरिहंत के कार्य को हर किसी ने सराहा

Haldwani News- आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का रोटी बैंक का कारवां गौलापार स्थित नैब विद्यालय में पहुंचा। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि रोटी बैंक स्कूल का एक अभियान है, जिसमें समय-समय पर बच्चों के साथ अन्न दान किया जाता है। रोटी बैंक के अंतर्गत ही एक मु_ी अनाज अभियान
 | 
हल्द्वानी-नैब पहुंचा रोटी बैंक का कारवां, जय अरिहंत के कार्य को हर किसी ने सराहा

Haldwani News- आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का रोटी बैंक का कारवां गौलापार स्थित नैब विद्यालय में पहुंचा। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि रोटी बैंक स्कूल का एक अभियान है, जिसमें समय-समय पर बच्चों के साथ अन्न दान किया जाता है। रोटी बैंक के अंतर्गत ही एक मु_ी अनाज अभियान चलाया गया जिससे खुद को जोड़ते हुए बच्चों ने सहायता व परोपकार का मर्म समझा।

हल्द्वानी-नैब पहुंचा रोटी बैंक का कारवां, जय अरिहंत के कार्य को हर किसी ने सराहा

विद्यालय द्वारा एकत्रित अनाज वहां भेंट स्वरूप दिया गया। नैब विद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह धानक व समन्वयक पूजा ने अपना आभार प्रकट किया। इसके साथ ही बच्चों ने नैब में रह रहे बच्चों के रहन-सहन, खान-पान और शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली।

हल्द्वानी-नैब पहुंचा रोटी बैंक का कारवां, जय अरिहंत के कार्य को हर किसी ने सराहा

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, प्रबन्ध समिति से अनुष्का जैन, समन्वयक मीना राठौर, मोनिका बिष्ट, चंद्रकला पांडे एवं पलक प्रीत कौर सहित विद्यालय के छात्र भी मौजूद थे।