हल्द्वानी-मोदी सरकार के एक साल पर बोली इंदिरा, लोग पैदल जा रहे सरकार मना रही जश्र

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मोदी सरकार के एक साल में टिप्पणी करते हुए कहा कि आज प्रवासी मजदूर दर-दर भटक रहे है। लोग पैदल ही अपने घरों का आ रहे है। जिस रोटी के लिए वह अपना गांव छोडक़र गये थे, उसी रोटी के लिए अब वहा से पलायन कर रहे है।
 | 
हल्द्वानी-मोदी सरकार के एक साल पर बोली इंदिरा, लोग पैदल जा रहे सरकार मना रही जश्र

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मोदी सरकार के एक साल में टिप्पणी करते हुए कहा कि आज प्रवासी मजदूर दर-दर भटक रहे है। लोग पैदल ही अपने घरों का आ रहे है। जिस रोटी के लिए वह अपना गांव छोडक़र गये थे, उसी रोटी के लिए अब वहा से पलायन कर रहे है। ऐसे में केन्द्र सरकार अपना एक साल पूरा होने पर जश्न मनाती है जो निंदनीय है।

हल्द्वानी-मोदी सरकार के एक साल पर बोली इंदिरा, लोग पैदल जा रहे सरकार मना रही जश्र

आज टे्रनों में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। लोग परेशान है। आज लाखों लोग बेरोजगार हो चुके है। सरकार उन्हें रोजगार देने के बजाय अपने कार्यकाल का जश्र मनाने में जुटी है। सरकार कोरोनाकाल में पूरी तरह असफल साबित हुई है। इससे पहले उन्होंने नैनीताल जिले को रेड जोन घोषित करने पर नाराजगी जताई है। इंदिरा ने कहा कि हाल में संक्रमित मिले प्रवासी कुमाऊं के अन्य जिलों के निवासी हैं। जांच करने के बाद हल्द्वानी में उनका उपचार चल रहा है। ऐसे में इन्हें नैनीताल के खाते में जोडऩा गलत है। रेड जोन घोषित होने से समाज के हर वर्ग में डर का माहौल पैदा हो रहा है।