हल्द्वानी-10 को होगा मिस एंड मिसिज गढ़वाल का ऑडिशन, प्रतिभाओं ऐसे आगे बढऩा चाहते है प्रोफेशनल मॉडल भावेश

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आगामी 10 मार्च को मिस इंडियाखादी उत्तराखंड प्रजेंट की ओर से मिस और मिसिज गढ़वाल 2019 का ऑडिशन किया जायेगा। जिसके ऑर्गनाइजेसर सुमित बिष्ट और सूरज राणा है। वही ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी, प्रोफेशनल मॉडल दिग्विजय और मिस इंडिया आइकॉन 2018 खुशबू चौनियाल होगी। इस शो के मुख्य
 | 
हल्द्वानी-10 को होगा मिस एंड मिसिज गढ़वाल का ऑडिशन, प्रतिभाओं ऐसे आगे बढऩा चाहते है प्रोफेशनल मॉडल भावेश

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आगामी 10 मार्च को मिस इंडियाखादी उत्तराखंड प्रजेंट की ओर से मिस और मिसिज गढ़वाल 2019 का ऑडिशन किया जायेगा। जिसके ऑर्गनाइजेसर सुमित बिष्ट और सूरज राणा है। वही ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी, प्रोफेशनल मॉडल दिग्विजय और मिस इंडिया आइकॉन 2018 खुशबू चौनियाल होगी। इस शो के मुख्य अतिथि सौरभ गुप्ता होंगे। इस ऑडिशन शो को खास बनाने के लिए टीम खूब मेहनत कर रही है। जिससे उन्हें प्रतिभाओं का बेहतरीन टैलेंट देखने को मिले। इससे पहले भी हल्द्वानी में कई बड़े शो आयोजित हो चुके है। एक बार फिर प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलने जा रहा है जिसका वो फायदा उठा सकते है।

हल्द्वानी-10 को होगा मिस एंड मिसिज गढ़वाल का ऑडिशन, प्रतिभाओं ऐसे आगे बढऩा चाहते है प्रोफेशनल मॉडल भावेश

देवभूमि प्रतिभाओं की धनी-भावेश

जानकारी देते हुए ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी ने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य देवभूमि की प्रतिभाओं को मौका देना है। इसके बाद मिसिज और मिस यूके रिजिंग स्टार 2019 में मिसिज और मिस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। भावेश ने कहा कि मिस और मिसिज पीछे न रहा रहे सबकों एक समान समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे की तुलना न करें। विवाहित महिलाओं को भी आगे बढऩे का मौका मिलना चाहिए। उनमें भी कई प्रतिभाएं छिपी है। हर किसी में कुछ न कुछ खूबियां होती है। उन्हें तराशना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि देवभूमि एक से बढक़र एक प्रतिभाओं से भरी है जिन्हे मौका देना हमारा काम है। ऑडिशन दुर्गा सिटी सेंटर स्थित कैफिक्स कैफै में होगा। जिसके ऑनर अर्पित है।