हल्द्वानी- मिस और मिसिज गढ़वाल-2019 के ऑडिशन में उमड़े प्रतिभागी, जज भावेश नेगी के इन बातों ने जीता महिलाओं का दिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज मिस इंडिया खादी उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित मिस और मिसिज गढ़वाल 2019 का ऑडिशन सफलतापूर्वक रहा। इस दौरान ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शो ऑर्गनाइजेसर सुमित बिष्ट और सूरज राणा थे। वही ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी, प्रोफेशनल मॉडल दिग्विजय और मिस इंडिया आइकॉन 2018
 | 
हल्द्वानी- मिस और मिसिज गढ़वाल-2019 के ऑडिशन में उमड़े प्रतिभागी, जज भावेश नेगी के इन बातों ने जीता महिलाओं का दिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज मिस इंडिया खादी उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित मिस और मिसिज गढ़वाल 2019 का ऑडिशन सफलतापूर्वक रहा। इस दौरान ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शो ऑर्गनाइजेसर सुमित बिष्ट और सूरज राणा थे। वही ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी, प्रोफेशनल मॉडल दिग्विजय और मिस इंडिया आइकॉन 2018 खुशबू चौनियाल रही। ऑडिशन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। एक बार फिर प्रतिभाओं को ऑडिशन के लिए बेहतर मंच मिला जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया।

हल्द्वानी- मिस और मिसिज गढ़वाल-2019 के ऑडिशन में उमड़े प्रतिभागी, जज भावेश नेगी के इन बातों ने जीता महिलाओं का दिल

महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए- भावेश 

इस मौके पर ऑडिशन जूरी मिस्टर कुमाऊं प्रोफेशनल मॉडल/एक्टर भावेश नेगी ने कहा कि देवभूमि की प्रतिभाओं को मौका देना और उनकी प्रतिभा को निखारना उनका उद्देश्य है। उन्होंने मिसिज और मिस यूके रिजिंग स्टार 2019 में मिसिज और मिस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मिस और मिसिज को कभी कम आंकना नहीं चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे है। हमें सबकों एक समान दृष्टि से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शादी के बाद कई महिलाओं को मंच नहीं मिल पता है जिससे उनके अंदर छिपा टेलेंट अंदर ही दबा रह जाता है। हमने उन्हें मंच दिया और महिलाएं खुलकर सामने आयी। शो में 20 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। जिसे से जजों ने उनका चयन किया। इस मौके पर मिस वैष्णवी, हर्षिता जीना, रिया जीना, नेहा आलोक,मिसिज सविता गुरूरानी, पुनिता सिंह,चेतन नौलिया, जीतू, मोहित कुमार, अनिरूद्ध और कैफै के ऑनर अर्पित, प्रतीक, फोटोग्राफर मृदुल मौजूद थे।