हल्द्वानी- कोरोना टीकाकरण के लिए मेडिकल कॉलेज ने पूरी की तैयारियां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे पीएम मोदी

16 जनवरी से कोरोना महामारी के टीकाकरण की शुरूआत पूरे देश में की जाएगी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसी क्रम में हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज दूसरे चरण का ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 49 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद
 | 
हल्द्वानी- कोरोना टीकाकरण के लिए मेडिकल कॉलेज ने पूरी की तैयारियां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे पीएम मोदी

16 जनवरी से कोरोना महामारी के टीकाकरण की शुरूआत पूरे देश में की जाएगी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसी क्रम में हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज दूसरे चरण का ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 49 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद सभी को 30 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में निगरानी कक्ष में रखा गया।

हल्द्वानी- कोरोना टीकाकरण के लिए मेडिकल कॉलेज ने पूरी की तैयारियां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे पीएम मोदी

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का उद्देश्य 16 जनवरी से लगने वाले टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करना है। जिससे टीकाकरण के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में पूरी तैयारियां कर ली गई है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे पीएम मोदी

ड्राई रन में इस दौरान देहरादून से स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे। उन्होंने 16 जनवरी से होने वाले टीकाकरण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को जरूरी दिशा निर्देश दिये। बता दें कि इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। सीएमओ नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में 35 सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन 100 लोगों को कोरोना कि वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।