हल्द्वानी-मैकेनिक की आड़ में शहर के युवाओं को देता था नशे का डोज, खुलासे के बाद मालिक की भी पोल खुली

Haldwani News- बनभूलपुरा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाये अभियान में आज फिर एक तस्कर को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसओ सुशील कुमार ने नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने गौलापुल के पास एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 20.06 ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ सुशील कुमार ने बताया
 | 
हल्द्वानी-मैकेनिक की आड़ में शहर के युवाओं को देता था नशे का डोज, खुलासे के बाद मालिक की भी पोल खुली

Haldwani News- बनभूलपुरा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाये अभियान में आज फिर एक तस्कर को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसओ सुशील कुमार ने नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने गौलापुल के पास एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 20.06 ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा। वह क्षेत्र में किसी तरह की अपराध को पनपने नहीं देंगे।

हल्द्वानी-मैकेनिक की आड़ में शहर के युवाओं को देता था नशे का डोज, खुलासे के बाद मालिक की भी पोल खुली

स्मैक के साथ पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम इरफान पुत्र सफी अहमद निवासी बरेली बताया। वह रोडवेज के पास एक मोटर मैकेनिक के यहां काम करता है। बरेली से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी लाता है यहां आकर ऊंचे दामों में बेच देता है। वह हर दिन बरेली से 10 ग्राम स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचता था। इरफान केवल 7वीं तक पढ़ा है।

पुलिस जब जांच के लिए दुकान पर पहुंची तो पता चला कि निर्मल ट्रेडस के स्वामी अचित बीर सिंह की दुकान पर बाइक ठीक करने का काम करता था। वह पिछल करीब 15 दिनों से दुकान पर काम कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि मालिक ने अपने नौकर का सत्यापन तक नहीं किया था। जिसके बाद दुकानस्वामी का 10000 का चालान कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub