हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज के 362 विद्यार्थियों का दाखिला निरस्त होगा। बताया जा रहा है बार-बार कहने के बावजूद ये छात्र फीस जमा नहीं कर रहे है। सभी विद्यार्थी स्नातक प्रथम वर्ष के हैं। दो महीने से एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दाखिले चल रहे हैं। छात्रों की लापरवाही से दाखिले की पूरी प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। बीएए बीएससी और बीकाम में तीन मेरिट सूची निकाली जा चुकी हैं।
हल्द्वानी-अस्पताल जाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, 11 को बंद रहेगीं सभी प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी
सूची में छात्रों को दाखिला प्रक्रिया समय पर पूरा करने को कई बार कहा जा चुका है। लेकिन इनमें से अधिकांश छात्र दाखिला मिलने के बावजूद फीस जमा करने को तैयार नहीं हैं। जिसके चलते दाखिला मिलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। अब कालेज प्रशासन ने इन सभी 362 विद्यार्थियों का दाखिला निरस्त करने का मन बनाया है। कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में अब तक करीब तीन हजार दाखिले किए जा चुके हैं।
इन कक्षाओं के दाखिले होंगे निरस्त
बीए प्रथम वर्ष – 66
बीएससी प्रथम वर्ष पीसीएम 112
बीएससी प्रथम वर्ष -जेडबीसी 78
बीकाम प्रथम वर्ष – 106