हल्द्वानी-मास्टर क्लासेज के बच्चों ने आईआईटी में किया नाम रोशन, इस वजह से छात्रों की बना पहली पंसद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-छड़ैल स्थित मास्टर क्लासेज का नाम छात्रों ने रोशन किया है। आईआईटी मैंस में सागर आर्या, हर्षवर्धन सिंह रावत ने इस्टीट्यूट का मान बढ़ाया है। संस्थान ने उनकी सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी। इससे पहले वर्ष 2017 के बैंच से संदीप जाश्ेाी और तेजस्वी जोशी ने पंतनगर इंटेन्स परीक्षा में 369 रैंक
 | 
हल्द्वानी-मास्टर क्लासेज के बच्चों ने आईआईटी में किया नाम रोशन, इस वजह से छात्रों की बना पहली पंसद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-छड़ैल स्थित मास्टर क्लासेज का नाम छात्रों ने रोशन किया है। आईआईटी मैंस में सागर आर्या, हर्षवर्धन सिंह रावत ने इस्टीट्यूट का मान बढ़ाया है। संस्थान ने उनकी सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी। इससे पहले वर्ष 2017 के बैंच से संदीप जाश्ेाी और तेजस्वी जोशी ने पंतनगर इंटेन्स परीक्षा में 369 रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया था। मास्टर क्लासेज में इस सत्र के बैंच शुरू हो चुके है। यहां 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों को मैथ्स, कॉमर्स, साइंस, केमिस्ट्री, इकोनोमिक्स का टयृशन पढय़ा जाता है, साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी करायी जाती है।

हल्द्वानी-मास्टर क्लासेज के बच्चों ने आईआईटी में किया नाम रोशन, इस वजह से छात्रों की बना पहली पंसद

क्लासों का टाइम टेबल

साइंस के लिए अंकित त्रिपाठी, कैमिस्ट्री के लिए संस्थान के डायरेक्टर तरूण सक्सेना जिन्हें नौ साल का अनुभव है। वही 9वीं व10वीं के लिए नीरज हरदर और हेम पालीवाल, 11वीं व 12वीं कॉमर्स की क्लास अंकित जयसवाल जिन्हें आठ साल का अनुभव है। इसके अलावा संस्थान के मैनेजर दीप जोशी है। वही संस्थान में छात्रों की पढ़ाई को लेकर समय निर्धारित किया गया है। 9वीं गणित शाम 3 बजे से लेकर 4 बजे, 9वीं विज्ञान 4 बजे से 5 बजे, 10वीं विज्ञान शाम 3 बजे से लेकर 4 बजे, मैथ्स 4 बजे से 5 बजे, 11वीं फिजिक्स 6 बजे से 7 बजे तक, 12वीं फिजिक्स 5 बजे से 6 बजे तक, 11वी कैमिस्ट्री 5 बजे से 6 बजे, 12वीं कैमिस्ट्री 6 बजे से सात बजे, 12वीं अकाउंट तीन बजे से 4 बजे, 12 इकोनोमिक्स 4 बजे से पांच बजे, 11वीं अकाउंट 5 बजे से 6 बजे और 11वीं इकोनोमिक्स 6 बजे से सात बजे की पढ़ाई जाती है।