हल्द्वानी-मारूती दे रहा दीवाली पर बंपर छूट, ले जाये अपनी मनपसंद की कार घर

Haldwani News- दीवाली की शुभअवसर पर मारूती कारों में भारी छूट मिल रही हैं। ऐसे में ग्राहक इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकते है। लंबे समय से छूट का इंतेजार कर रहे ग्राहकों को दीवाली पर खास ऑफर दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए शोरूम के स्वामी भूपेश अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल
 | 
हल्द्वानी-मारूती दे रहा दीवाली पर बंपर छूट, ले जाये अपनी मनपसंद की कार घर

Haldwani News- दीवाली की शुभअवसर पर मारूती कारों में भारी छूट मिल रही हैं। ऐसे में ग्राहक इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकते है। लंबे समय से छूट का इंतेजार कर रहे ग्राहकों को दीवाली पर खास ऑफर दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए शोरूम के स्वामी भूपेश अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल मोट्र्स एरिना में कारों पर भारी छूट दी ज रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कारो पर 96 हजार तक की छूट मिल रही है। उन्होंने बताया कि ऑल्टो में 40 हजार, सिफ्ट में 20 हजार, ब्राइजर में 45 हजार और डिजायर जैसी कारों पर 30 हजार तक की छूट मिल रही है।

हल्द्वानी-मारूती दे रहा दीवाली पर बंपर छूट, ले जाये अपनी मनपसंद की कार घर

 

उन्होंने बताया कि साथ ही एक्सचेंज ऑफर में दिया जा रहा है। जिसमें 15 से 20 हजार तक का ऑफर  दिया जा रहा है जबकि सरकारी कर्मचारियों लिए 5-10 हजार तक ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीवाली पर मारूती के दोनों शोरूमा एरिना और नेक्सा में छूट दी जा रही है। नेक्सा में बेलोनो कार पर 20 हजार, स्क्रोस पर 70 हजार, सियाज पर 25 हजार, इग्रिस पर 25 हजार तक की छूट दी जा रही हैं। एक्सचेंज ऑफर  में 15-20 हजार रुपये व सरकारी कर्मचारियों को 5 से 10 हजार की की छूट का ऑफर दिया जा रहा है।

हल्द्वानी-मारूती दे रहा दीवाली पर बंपर छूट, ले जाये अपनी मनपसंद की कार घर

भपेश अग्रवाल ने बताया कि दीवाली के लिए अभी से कारों की बुकिंग हो चुकी हैं। अभी तक 350 कारों की बुकिंग हो चुकी है। अभी तक ऑल्टो, बे्रजा, बेलेनो ओर एक्सएल-6 की सबसे ज्याद डिमांड है। यह साल की अब तक की सबसे बड़ी छूट है। वह BS-6 में तक छूट दे रहे है जो एकदम नया मॉडल है जबकि और शोरूम BS-4 बेच रही है। उन्होंने बताया कि हर साल क्रिसमस के दौरान ऐसा ऑफर कंपनी देती थी लेकिन इस बार मंदी से उबारने के लिए यह ऑफर दीवाली में दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub