हल्द्वानी- नशे के खिलाफ मैराथन में दौड़ा यूथ, इन प्रतिभागियों ने मारा मैदान

Haldwani News- आज काठगोदाम में आयोजित हाफ मैराथन सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मैराथन के आयोजक सचिव बारिर खान बताया कि थ्रील जोल संस्था द्वारा बृजलाल हॉस्पिटल के सहयोग से ऑल इंडिया हॉफ मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथान
 | 
हल्द्वानी- नशे के खिलाफ मैराथन में दौड़ा यूथ, इन प्रतिभागियों ने मारा मैदान

Haldwani News- आज काठगोदाम में आयोजित हाफ मैराथन सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मैराथन के आयोजक सचिव बारिर खान बताया कि थ्रील जोल संस्था द्वारा बृजलाल हॉस्पिटल के सहयोग से ऑल इंडिया हॉफ मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथान तीन चरणों में की गई 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी। मैराथन में करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 किमी की दौड़ को रमेश पाल, 10 किमी की दौड़ को मिसेज नितु सीनियर डीसीएम इज्जतनगर और 5 किमी रेस को पूर्व मंडी अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने हरी झंडी दिखाई।

हल्द्वानी- नशे के खिलाफ मैराथन में दौड़ा यूथ, इन प्रतिभागियों ने मारा मैदान

21 किमी रेस में महिलाओं में आयूषी कनवाल और अनिता रावत ने बाजी मारी। जबकि पुरूषों में नवनीत नारायण, शाहरूख अहमद, विनोद मठपाल, विजय कुमार, अजय कुमार अग्रवाल, एलआर पंत, नरेश दहिया, शिवेन्द्र सिंह, जीएससी बिष्ट ने बाजी मारी। वहीं 10 किमी में बबीता मठपाल, निधि गोस्वामी, सुमित्रा विज, प्रिती, बिंदु बिष्ट और पुरूषों में हर्ष जलाल, शिवम अतरी, कैलाश चन्द्र, हिमांशु कुमार, मो. अली, मनोज सिंह, नंदन सिंह और सुरेश पाण्डेय विजयी रहे।

हल्द्वानी- नशे के खिलाफ मैराथन में दौड़ा यूथ, इन प्रतिभागियों ने मारा मैदान

विजेताओं को एसएसपी सुनील कुमार मीणा, मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला और डा. अजय पाल ने पुरस्कृत किया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना था। इस मौके पर थ्रील जोन संस्ािा के संस्थापक पीसी कुलश्रेष्ठा, आयोजक सचिव बाजिद खान व टीम मौजूद थी।