हल्द्वानी-मैदान से पहाड़ चढ़ता कोरोना, इन जिलों में बढ़ी प्रवासियों की तादात

हल्द्वानी-अन्य राज्यों से प्रवासियों की वापसी के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुमाऊं में अब लगातार कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह शुक्रवार को देहरादून व पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद देर शाम को
 | 
हल्द्वानी-मैदान से पहाड़ चढ़ता कोरोना, इन जिलों में बढ़ी प्रवासियों की तादात

हल्द्वानी-अन्य राज्यों से प्रवासियों की वापसी के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुमाऊं में अब लगातार कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। इसने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह शुक्रवार को देहरादून व पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद देर शाम को नैनीताल जिले में भी दो मरीज कोरोना मरीज मिले। उससे चिंता बढ़ गई है। नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण ब्लॉक बेतालघाट में क्वारंटाइन किया गया था। पिछले दिनों नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में बड़ी संख्या में प्रवासियों की संख्या बढ़ी है।

हल्द्वानी-मैदान से पहाड़ चढ़ता कोरोना, इन जिलों में बढ़ी प्रवासियों की तादात
नैनीताल जिले में संक्रमितों की संख्या बढक़र 14 तक पहुंच गई है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव युवक गुरुग्राम से लौटा था जिसके साथ बस में आई एक अन्य युवती बीते बुधवार को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। युवक को बेतालघाट ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। आठ मई को गुरुग्राम से लौटी एक बच्ची को भी बेतालघाट के एक सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को दोनों के सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई। दोनों को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी-मैदान से पहाड़ चढ़ता कोरोना, इन जिलों में बढ़ी प्रवासियों की तादात
अब तक उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 82 पहुंच चुकी है। अकेले कुमाऊं में 32 कोरोना के मामले सामने आये है। आइये एक नजर डालते है पूरे उत्तराखंड के कोरोना जिलों पर-

अल्मोड़ा-2
नैनीताल-14
ऊधमसिंह नगर-16
देहरादून-40
हरिद्वार-7
पौड़ी गढ़वाल-2
उत्तरकाशी-1

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-पाल कॉलेज की अनोखी पहल, कोरोना वायरस से लड़ने को उठाया ये कदम

हल्द्वानी- बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में खलनायक बना बीएसएनएल, समाजसेवी बृजवासी ने उठाई आवाज

देहरादून-बाहरी राज्यों से आने वालों ने बढाई चिंता, तो सीएम ने अधिकारियों को दिए के कदम उठाने के निर्देश