हल्द्वानी-लाइंफेन्सिया ने मनाई नन्हे-मुन्ने बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहामन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- लाइंफेन्सिया (यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी) गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित किंडर गार्टन के बच्चों के लिए उनके पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर पर शिक्षा में प्रवेश की वेला को यादगार बनाने के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े उल्लास एवं हर्ष के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की प्रतिमा के
 | 
हल्द्वानी-लाइंफेन्सिया ने मनाई नन्हे-मुन्ने बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहामन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- लाइंफेन्सिया (यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी) गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित किंडर गार्टन के बच्चों के लिए उनके पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर पर शिक्षा में प्रवेश की वेला को यादगार बनाने के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े उल्लास एवं हर्ष के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मंच संचालिका प्रियांशी पाठक ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनकी पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने में शिक्षकों एवं अभिभावकों की अहम भूमिका होती है।

हल्द्वानी-लाइंफेन्सिया ने मनाई नन्हे-मुन्ने बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहामन

बच्चों को प्रदान किये मेडल और प्रमाण-पत्र

उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, व्यक्तित्व विकास के लिए ये समारोह विद्यालय की नवल पहल है। समारोह के दौरान प्रैप-2 के बच्चों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए। इस दौरान बच्चों का उल्लास एवं उत्साह मनमोहक एवं आनंदित करने वाला रहा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चिल्ड्रन्स एकेडमी के प्रधानाचार्य श्रीष पाठक ने बताया कि बच्चों में आत्म विश्वास प्रारंम्भिक अवस्था से ही शिक्षकों द्वारा विकसित किया जाता है, जिससे बच्चे सफलता प्राप्त करते हैं। इसी मंशा से यह समारोह मनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रेम कुमार विश्वकर्मा एसएसआई उत्तराखण्ड पुलिस, तारा, कविता पाठक, रेनू मिश्रा, मोनिका जोशी, पूजा साह, प्रमोद जोशी एवं चिल्ड्रन्स एकेडमी और लाइंफेन्सिया विद्यालय परिवार, बच्चों समेत अभिभावक मौजूद रहे।