हल्द्वानी-रसोई गैस की कालाबाजारी पर जिलापूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब यहां तौल में कम निकले सिलेंडर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-इन दिनों जिलापूर्ति विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडरों में घटतौली की शिकायत पर जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी जागे है। इस शिकायत पर अमल करते हुए शुक्रवार को छापेमारी के बाद आज भी डीएसओ तेजबल सिंह ने छापेमारी की। आज सुबह अपने आवास से निकलते समय उन्हें रसोई
 | 
हल्द्वानी-रसोई गैस की कालाबाजारी पर जिलापूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब यहां तौल में कम निकले सिलेंडर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-इन दिनों जिलापूर्ति विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडरों में घटतौली की शिकायत पर जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी जागे है। इस शिकायत पर अमल करते हुए शुक्रवार को छापेमारी के बाद आज भी डीएसओ तेजबल सिंह ने छापेमारी की। आज सुबह अपने आवास से निकलते समय उन्हें रसोई गैस ले जाता हुआ एक वाहन दिखा। इसके बाद उन्होंने उसका पीछा किया। कुछ दूरी रोककर उन्होंने गैस सिलेंडर का हिसाब मांगा तो चालक घबरा गया। इस दौरान चालक पर शक होने पर डीएससो गैस के लदे वाहन को शीशमहल स्थित गोदाम ले आये। वहा उन्होंने वाहन में रखे गैस सिलेंडरों की तोल कराई तो 13 सिलेंडरों में तीन से डेढ़ किलो तक गैस कम मिली। इसके बाद उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल अधिकारियों से चालक व परिचालक के खिलाफ दण्डात्मक करवाई करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी-रसोई गैस की कालाबाजारी पर जिलापूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब यहां तौल में कम निकले सिलेंडर

ऐसी खुली पोल

इस दौरान अचानक हुए छापेमारी से गैस एजेसियों में हडक़ंप मच गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी डीएसओ तेजबल सिंह ने गैस गोदाम में छापा मारकर अनियमितताओ को पकड़ा था। उन्होंने मामले में केएमवीएन के एम डी को भी शिकायती पत्र लिखकर गैस एजेंसी प्रबन्धक पर करवाई किये जाने का अनुरोध किया है। उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएसओ तेजबल सिंह ने टीम बनाकर एजेंसी के गोदाम में छापा मारा था। गोदाम से होम डिलीवरी के लिए 23 लोडर चलते हैं। इन्हें रवाना किए जाने के समय को भी सही से रजिस्ट्रर में दर्ज नहीं किया गया है। जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई की।

WhatsApp Group Join Now
News Hub