हल्द्वानी-रसोई गैस लेने से पहले जांच ले वजन, राजपुरा सिर्फ इतना किलो का निकला सिलेंडर तो उड़े ग्राहक के होश

हल्द्वानी-शहर में गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। प्रशासन कितने भी नियम कानून बना ले, लेकिन कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आपकी रसोई तक पहुंचने वाले गैस सिलेंडर से गैस चोरी हो रही है। अक्सर हम गैस लेते समय गाड़ी वाली को पैसे देते है और गैस सिलेंडर उठा लाते
 | 
हल्द्वानी-रसोई गैस लेने से पहले जांच ले वजन, राजपुरा सिर्फ इतना किलो का निकला सिलेंडर तो उड़े ग्राहक के होश

हल्द्वानी-शहर में गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। प्रशासन कितने भी नियम कानून बना ले, लेकिन कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आपकी रसोई तक पहुंचने वाले गैस सिलेंडर से गैस चोरी हो रही है। अक्सर हम गैस लेते समय गाड़ी वाली को पैसे देते है और गैस सिलेंडर उठा लाते है। यही आपकी सबसे बड़ी भूल है। सिलेंडर घर तक पहुंचे आपकों एक से दो किलों गैस का चूना लगा चुका होता है। यानि रसोई तक पहुंचते-पहुंचते आपकी गैस दो किलो घट जाती है। ऐसा ही मामला आ शहर में पकड़ में आया, जिसके बाद लोगों के होश उड़ गये।

हल्द्वानी-रसोई गैस लेने से पहले जांच ले वजन, राजपुरा सिर्फ इतना किलो का निकला सिलेंडर तो उड़े ग्राहक के होश
पूरा मामला राजपुरा क्षेत्र का है। जहां आज एक वाहन इंडेन गैस के सिलेंडर ले पहुंचा। इस दौरान लोग जब सिलेंडर लेने पहुंचे तो गैस सिलेंडर का वजन कम प्रतीत हुआ। इस पर गाड़ी वाले से बात की तो वह इधर-उधर की बात करने लगा। इतने में कांग्रेस नेता हेमंत साहू मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूरा मामला समझते हुए गैस वितरक वाहन को रोक दिया। इसके बाद गैस सिलेंडर को तोला गया तो सबके होश उड़ गये। देखा तो दो किलो गैस कम थी। यह देख सभी यह देख दंग रह गये। गैस कम होने से वहां बखेड़ा खड़ा हो गया।

हल्द्वानी-रसोई गैस लेने से पहले जांच ले वजन, राजपुरा सिर्फ इतना किलो का निकला सिलेंडर तो उड़े ग्राहक के होश
गैस सिलेंडर में गैस कम होने की जानकारी कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और पूर्ति के विभाग के अधिकारियों को दी। साहू ने कहा कि गैस वजन 30.2 होने की जगह तौल में 28.2 पाई गयी। इसके बाद गैस वितरक ने अपनी गलती स्वीकार की। दोबारा गैस चोरी नहीं करने की बात कही। जिसके बाद कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने गैस वितरक वाहन को जाने दिया। साहू ने कहा कि आये दिन गैस सिलेंडरों में वजन कम होने की शिकायत पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने से लोगो में रोष पनप रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।