हल्द्वानी-देर रात हुआ कुछ ऐसा कि मच गया लूटपाट का हल्ला, 112 पर कॉल कर पुलिस को छकाया

हल्द्वानी- देर रात 112 पर एक युवक का फोन आया कि कालाढूंगी रोड पर लूट हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा था कि उसने लूटपाट की। हुआ यूं कि कुलदीप कुमार निवासी कठघरिया रामपुर रोड अपने कोरियर के कार्यालय से घर जा रहा था। उसके
 | 
हल्द्वानी-देर रात हुआ कुछ ऐसा कि मच गया लूटपाट का हल्ला, 112 पर कॉल कर पुलिस को छकाया

हल्द्वानी- देर रात 112 पर एक युवक का फोन आया कि कालाढूंगी रोड पर लूट हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा था कि उसने लूटपाट की। हुआ यूं कि कुलदीप कुमार निवासी कठघरिया रामपुर रोड अपने कोरियर के कार्यालय से घर जा रहा था। उसके साथ काम ऑफिस में काम करने वाला सचिन देवल भी था। इस बीच कालाढूंगी रोड पर अल्मोड़ा अर्बन बैंक के पास एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर दी।

हल्द्वानी-देर रात हुआ कुछ ऐसा कि मच गया लूटपाट का हल्ला, 112 पर कॉल कर पुलिस को छकाया

कोतवाल विक्रम राठौर के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम जाना तो बाइक सवार ने अपने साथ लूटपाट की घटना बताई। और गले से सोने की चेनए,15 हजार रुपये की नगदी कोरियर कंपनी के चेक व अन्य जरूरी कागजात लूटने की बात कही। पुलिस ने ऑटो वाले को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। इस दौरान गले की चैन जमीन में गिर गई। जो बाद मेंं मौके पर गये पुलिसकर्मियों को मिली। आज बाइक सवार लूटपाट की मुकदमा लिखाने आया लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में होने से एक्सीडेंट का मुकदमा लिखा जायेगा।