हल्द्वानी- प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष उठाने जा रही ये कदम, सीएम को ऐसे घेरा

उत्तराखंड राज्य की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं और बदहाल सड़कों को लेकर प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश 27 अगस्त को बुद्ध पार्क में उपवास पर बैठने जा रही हैं। मामले में अधिक जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलकर सामने आ गई है। मरीज कोरोना
 | 
हल्द्वानी- प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष उठाने जा रही ये कदम, सीएम को ऐसे घेरा

उत्तराखंड राज्य की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं और बदहाल सड़कों को लेकर प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश 27 अगस्त को बुद्ध पार्क में उपवास पर बैठने जा रही हैं। मामले में अधिक जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलकर सामने आ गई है। मरीज कोरोना से कम अव्यवस्था से ज्यादा आहत हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार सामने आ रहीं अव्यवस्थाओं पर तो खुद मुख्यमंत्री को भी स्वीकार करना पड़ा है। उनकी माने तो अधिकारी मनमानी पर उतारूँ हैं, जनता की सुनवाई तो दूर विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है।

हल्द्वानी- प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष उठाने जा रही ये कदम, सीएम को ऐसे घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की सड़कों का हाल सबसे बुरा है। गड्ढों में सड़कें तलाशनी पड़ती हैं। इसी कारण मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि जो सरकार खुद क्वारनटाइन हो वह क्वारनटाइन सेंटरों की व्यवस्था क्या सुधारेगी। पिथौरागढ़ में इतनी बड़ी आपदा आ गई, तमाम परिवार बेघर हो गए। कइयों की मौत हो गई। मामले में सीएम को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को एक बार जिले की हालत देखने की फुर्सत नहीं मिली। इन सब मुद्दों को लेकर उनको मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है।