हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया इंटरनेशनल टाइगर्स डे, बच्चों ने ऐसे टाइगर की सुरक्षा का बताया महत्व

हल्द्वानी-कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में आज इंटरनेशनल टाइगर्स डे मनाया गया। जिसमें बच्चों को टाइगर्स के बारे में बताया गया और साथ ही में सेव टाइगर, सेव अर्थ का भी स्लोगन दिया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा-5 की लक्ष्या जोशी के द्वारा टाइगर्स डे पर भाषण दिया गया। उसके साथ ही प्रानिका
 | 
हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया इंटरनेशनल टाइगर्स डे, बच्चों ने ऐसे टाइगर की सुरक्षा का बताया महत्व

हल्द्वानी-कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में आज इंटरनेशनल टाइगर्स डे मनाया गया। जिसमें बच्चों को टाइगर्स के बारे में बताया गया और साथ ही में सेव टाइगर, सेव अर्थ का भी स्लोगन दिया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा-5 की लक्ष्या जोशी के द्वारा टाइगर्स डे पर भाषण दिया गया। उसके साथ ही प्रानिका बिष्ट द्वारा टाइगर पर कविता प्रस्तुति की, सौर्य वालिया द्वारा टाइगर के बारे में रोमांचक तथ्य बताए गए तथा नव्या, अभिज्ञान, गौरी, देवांश ने एक सुन्दर नाटक की प्रस्तुति की। जिसके माध्यम से उन्होंने टाइगर की सुरक्षा व उसकी महत्वता को दर्शाया।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया इंटरनेशनल टाइगर्स डे, बच्चों ने ऐसे टाइगर की सुरक्षा का बताया महत्व

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय मोहित शर्मा के द्वारा बच्चों को हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए टाइगर का महत्व बताते हुए टाइगर बचाने का सन्देश दिया गया।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया इंटरनेशनल टाइगर्स डे, बच्चों ने ऐसे टाइगर की सुरक्षा का बताया महत्व

उसके बाद सभी कक्षाओं में एक्टिविटी कराए गई और सभी कक्षाओं में टाइगर को बचाने और उसके संरक्षण का सन्देश दिया।