हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में ईयर एन्ड प्रेजेंटेशन, अभिभावकों को दी ये जानकारी

आज कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल में इयर एन्ड प्रेजेंटेशन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षाओं प्री- नर्सरी, नर्सरी, केजी द्वारा अपने पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में अभिभावकों को फलों, सब्जियों, पशुओं, पक्षियों और विद्यालय तथा राष्ट्रीय चिन्हों के विषय में बताया गया। और सभी लोगों ने बच्चों के उत्साह को देखकर काफी
 | 
हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में ईयर एन्ड प्रेजेंटेशन, अभिभावकों को दी ये जानकारी

आज कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल में इयर एन्ड प्रेजेंटेशन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षाओं प्री- नर्सरी, नर्सरी, केजी द्वारा अपने पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में अभिभावकों को फलों, सब्जियों, पशुओं, पक्षियों और विद्यालय तथा राष्ट्रीय चिन्हों के विषय में बताया गया। और सभी लोगों ने बच्चों के उत्साह को देखकर काफी प्रशंसा की। साथ ही सीनियर कक्षाओं में बच्चों के द्वारा विज्ञानं व अन्य विषयों से संबंधित मॉडलों को प्रदर्शित किया। जिसमें विभन्न वर्किंग मॉडल जैसे इलेक्टिोनिक सर्किट एंड इट्स कॉम्पोनेन्ट, विंडमिल इत्यादि शामिल रहे तथा अन्य विषय जैसे कच्चा हाउस पक्का हाउस, क्लॉक, आवर हेल्पर्स, एडजेक्टिव व्सीड गरमेंटशन आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़़ाई। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों के द्वारा विधार्थियो की प्रशंसा व उत्साहवर्धन किया गया।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में ईयर एन्ड प्रेजेंटेशन, अभिभावकों को दी ये जानकारी
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक मोहित शर्मा के द्वारा सभी बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम की महत्वता बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में ईयर एन्ड प्रेजेंटेशन, अभिभावकों को दी ये जानकारी

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा शर्मा, शिवांगी रावत, दिव्या पंत, चांदनी ढौंडियाल, हेमा सती, कुसुम परगाई, गायत्री महरा, रुषाली सक्सेना, सोनाली साह, मंजू भाकुनी, मनीषा बिष्ट, गीता जोशी, कंचन चमियाल, मंजुला कार्की, सुमन लता का योगदान रहा।