हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद शुरू, इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी

Haldwani news-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस प्राम्भ किया गया। जिसमें प्रथम दिन विद्यालय के निर्देशक द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बच्चों को खेलकूद का महत्व समझाया गया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सबसे पहले बच्चों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही कक्षा1-2 क ेबच्चों द्वारा योग की बहुत
 | 
हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद शुरू, इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी

Haldwani news-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस प्राम्भ किया गया। जिसमें प्रथम दिन विद्यालय के निर्देशक द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बच्चों को खेलकूद का महत्व समझाया गया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सबसे पहले बच्चों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही कक्षा1-2 क ेबच्चों द्वारा योग की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। उसके बाद नर्सरी, केजी के बच्चों द्वारा कराटे का कार्यक्रम दिखाया गया। साथ ही बच्चों ने रोबिक्स इत्यादि की भी बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी।

हल्द्वानी-लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद शुरू, इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी

इसके बाद प्रथम दिवस के खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिसमें सबसे पहले प्री-नर्सरी क्लास की टेडी रेस, क्रॉलिंग रेस हुई। जिसमें क्रमश: उत्कर्ष सिंह, वैष्णवी मनकोटी, वेदांग भारती, इशांतखेतवाल, हृद्यांश शर्मा, गौरव तिवारी विजयी रहे। उसके बाद नर्सरी क्लास की मंकी रेस व्बॉल रेस हुई। जिसमें नमन बिष्ट,अर्पिता नेगी, लक्ष तिवारी, विशेष प्रथम, मिलनसिह, मान्यता फुलारा विजयी रहे। केजी की फ्रॉग रेस व्हर्डल रेस कराई गई। जिसमें तुषार उप्रेती, भार्गव दफौटी, कृत दीक्षित, प्रांजल राणा, मयंक राठौर, आस्था मनकोटी विजयी रहे। फोर्थ बी में उज्जवल पांडेय प्रथम स्थान पर विजयी रहे।