हल्द्वानी- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद दिवस का समापन, इन बच्चों ने मारी बाजी

Haldwani Nwes- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस के दूसरे दिन सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कक्षा1 की हर्डल रेस व्बॉल बैलेंसिंग रेस में तन्मय सिंह, गौरव डोगरा,आयुष पिलख्वाल, प्रियदर्शनी मटेला विजयी रहे। कक्षा दो के डक रेस व्थ्री लेगेड रेस में गौरी बिष्ट, पीहू गंगोला, गौरी बिष्ट, देवांश पपने, हर्षवर्धन रावत, हर्षवर्धन
 | 
हल्द्वानी- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद दिवस का समापन, इन बच्चों ने मारी बाजी

Haldwani Nwes- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस के दूसरे दिन सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कक्षा1 की हर्डल रेस व्बॉल बैलेंसिंग रेस में तन्मय सिंह, गौरव डोगरा,आयुष पिलख्वाल, प्रियदर्शनी मटेला विजयी रहे। कक्षा दो के डक रेस व्थ्री लेगेड रेस में गौरी बिष्ट, पीहू गंगोला, गौरी बिष्ट, देवांश पपने, हर्षवर्धन रावत, हर्षवर्धन जलाल विजयी रहे। कक्षा 3, 4, 5,6 व 7 की बॉल थ्रोमें रियांश ुनेगी, वैशाली महरा, हर्षवर्धन बिष्ट, हृद्यांशी पांडेय, विवेक राणा, शारदा गुप्ता, आकाश मौर्या विजयी रहे। खो-खो प्रतियोगिता में यामिनी, वैशाली मेहरा, शारदा गुप्ता, चन्दन मेहरा, रामशंकर गुप्ता, पवन मौर्या, शिवशंकर, नव्या फुलारा और अक्षत वर्मा ने बाजी मारीस कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को मैडल सर्टिफिकेट दिए।

हल्द्वानी- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद दिवस का समापन, इन बच्चों ने मारी बाजी

सभी बच्चों को अधिक से अधिक खेलकूद में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया गया तथा सभी बच्चों को खेलकूद का जीवन में ंमहत्च भी बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा शर्मा, शिवांगी रावत, कंचन चम्याल, मंजू भाकुनी, सोनाली साह, गीता जोशी, मनीषा बिष्ट, किरन महरा, सुमनलता राठौर, गायत्री मेहता, हेमा सती,कुसुम परगांई, रुषाली सक्सेना, दिव्या पंत, चांदनी ढौंडियाल, सौरभगौर आदि मौजूद रहे।