हल्द्वानी-कुष्ट आश्रम पहुंचा रोटी बैंक का कारवां, हर किसी ने की जय अरिहंत स्कूल की तारीफ

हल्द्वानी– हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के रोटी बैंक को प्रिंसीपल कृष्णा जोशी ने मोती नगर स्थित कुष्ट आश्रम के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों में मानवता और उदारता के गुणों को विकसित करने एवं सेवा भाव जगाने के लिए अरिहंत ग्रुप द्वारा रोटी बैंक के माध्यम से हर माह सेवा करवाई जाती है।

आज कक्षा 1 और 2 के बच्चों के हाथों से रोटी दान करवाया गया। कार्यक्रम में स्वेता बिष्ट, करन अरोरा, दिवाकर बिष्ट, मनोज जोशी, रीता पड़लिया और कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
स्कूल के इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र भर में काफी प्रशंसा हो रही है। यह क्षेत्र का ऐसा पहला स्कूल है जिसने गरीब लोगों के लिए ऐसी मुहिम चलाई है।

जय अरिहंत उन सभी अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है जिन्होंने सहानुभूति की भावना को बच्चों में जगाये रखने के इस कार्य में अपना सहयोग दिया।