हल्द्वानी- कुमाऊं डीआईजी की अनोखी पहल, Senior Citizen Day पर ऐसे जाना बुजुर्गों का दुख-दर्द

Senior Citizen Day Celebration, कुमाऊं के सभी जनपदों में इन दिनों पुलिस प्रशासन का एक नया चेहरा सामने आया है। गुनहगारों को दंड देने के साथ ही पुलिस प्रशान ने अब कुमाऊं के सभी जिलों में रह रहे बुजर्गों की समस्याओं को दूर करने का भी बेड़ा उठा लिया है। जिसके चलते सभी जनपदों की
 | 
हल्द्वानी- कुमाऊं डीआईजी की अनोखी पहल, Senior Citizen Day पर ऐसे जाना बुजुर्गों का दुख-दर्द

Senior Citizen Day Celebration, कुमाऊं के सभी जनपदों में इन दिनों पुलिस प्रशासन का एक नया चेहरा सामने आया है। गुनहगारों को दंड देने के साथ ही पुलिस प्रशान ने अब कुमाऊं के सभी जिलों में रह रहे बुजर्गों की समस्याओं को दूर करने का भी बेड़ा उठा लिया है। जिसके चलते सभी जनपदों की पुलिस ग्रमीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर वहा रह रहे बुजुर्गों का हाल-चाल ले रही है।

यह भी पढ़े… हल्द्वानी-गाड़ी खरीदने के लिए साल का सबसे बेहतरीन ऑफर्स, नैनीताल मोटर्स में मिलेंगी 1 लाख तक की छूट

हल्द्वानी- कुमाऊं डीआईजी की अनोखी पहल, Senior Citizen Day पर ऐसे जाना बुजुर्गों का दुख-दर्द

पुलिस बुजुर्गो से मिलकर उनको खाद्य सामाग्री देकर अपनत्व की भावना उजागर करने का प्रयास कर रही है। वही बुजुर्गों को घर परिवार में किसी भी तरह की समस्या का भी मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन की देख-रेख की ये अनोखी पहल पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र जगतराम जोशी के निर्देशों के बाद शुरु की गई है।

बुजुर्गों से मिलकर मनाया सीनियर सीटीजन-डे

जिसके चलते सभी जनपद प्रभारियों को सीनियर सिटीजन से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने माह के अंतिम दिन सीनियर सिटीजन-डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जिसके चलते आज कुमाऊ परिक्षेत्र के सभी जनपदों में सीनियर सीटीजन डे मनाया गया। इस खास मौके पर  जनपद उधमसिंह

हल्द्वानी- कुमाऊं डीआईजी की अनोखी पहल, Senior Citizen Day पर ऐसे जाना बुजुर्गों का दुख-दर्द

नगर में 453 ,अल्मोड़ा में 518 , नैनीताल में 275 ,चंपावत में 182 , बागेश्वर में 182 एवं पिथौरागढ़ में 203 कुल 1813 सीनियर सिटीजन से पुलिस कर्मियों ने मुलाकात की। वही बुजुर्गों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान के संबंध में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।