हल्द्वानी- नये साल और 31st को लेकर कुमाऊं DIG ने दिये ये खास निर्देश, पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

Haldwani City News, हल्द्वानी में डीआजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने आज कुमाऊं रेंज के सभी जिलों के कप्तानों की बैठक ली। बैठक में पुराने लंबित मामलों को लेकर डीआईजी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान हर सभी जिलों के एसएसपी को लंबित प्रकरणों को जल्द-जल्द निपटाए के निर्देश दिये। वही क्रिसमस और नये साल
 | 
हल्द्वानी- नये साल और 31st को लेकर कुमाऊं DIG ने दिये ये खास निर्देश, पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

Haldwani City News,  हल्द्वानी में डीआजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने आज कुमाऊं रेंज के सभी जिलों के कप्तानों की बैठक ली। बैठक में पुराने लंबित मामलों को लेकर डीआईजी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान हर सभी जिलों के एसएसपी को लंबित प्रकरणों को जल्द-जल्द निपटाए के निर्देश दिये। वही क्रिसमस और नये साल को नजर में रखते हुए पर्यटन सीजन की तैयारी को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को खास तैयारी करने के लिये निर्देशित किया। इतना ही नहीं डीआईजी ने सघन चेकिंग अभियान चलाने और अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही स्थिति बिगड़ने पर कड़ी कार्यवाही करें जाने की बात कही।

हल्द्वानी- नये साल और 31st को लेकर कुमाऊं DIG ने दिये ये खास निर्देश, पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

इंडो-नेपाल बॉर्डर में रहेगी कड़ी सुरक्षा

बता दें कि क्रिसमस और नये साल में भारी मात्रा में बाहरी राज्यों से पर्यटक नैनीताल और आसपास के इलाके में आते हैं। ऐसे में डीआईजी ने हर्श फायरिंग और शराब की तस्करी जैसे मामलों पर खास नजर रखने को कहा, इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी आइटीबीपी के अलावा पुलिस को भी सख्ती बरतने को कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार के संवेदनशील मामलों से बचा जा सके।

हल्द्वानी- नये साल और 31st को लेकर कुमाऊं DIG ने दिये ये खास निर्देश, पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

ऑपरेशन स्माईल में 83 बच्चों को माता-पिता से मिलाया

डीआईजी ने कहा कि कुमाऊं पर्यटन के लिहाज से अपनी एक अलग पहचान रखता है। पर्यटकों के साथ भी पुलिस अपना अच्छा तालमेल रखें ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और साथ ही पुलिस की अच्छी छवि पर्यटकों के बीच बनी रहे। इसके अलावा कुमाऊं डीआईजी ने जानकारी दी कि 15 नवंबर से शुरू हुए ऑपरेशन स्माइल में अब तक पूरे कुमाऊं मंडल में पुलिस ने खोये हुए 83 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया है, लिहाजा यह पुलिस महकमे के लिए बड़ी उपलब्धि है।