हल्द्वानी- कोतवाली से चंद कदम दूर बस स्टेशन पर युवक को थप्पड़ मार रूपयों का बैग लूटा, होली पर जा रहा था घर

हल्द्वानी जिनता विकास की ओर बढ़ता जा रहा है उतना ही क्राइम की फैल रहा है। विगत सालों में हत्या, लूट ,बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी है। लगातार नशे की ओर बढ़ रहे हल्द्वानी में अपराध यातायात की तरह बेलगाम होते जा रहे है। विगत दिवस होली के अवसर पर घर जा रहे एक नेपाली युवक
 | 
हल्द्वानी- कोतवाली से चंद कदम दूर बस स्टेशन पर युवक को थप्पड़ मार रूपयों का बैग लूटा, होली पर जा रहा था घर

हल्द्वानी जिनता विकास की ओर बढ़ता जा रहा है उतना ही क्राइम की फैल रहा है। विगत सालों में हत्या, लूट ,बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी है। लगातार नशे की ओर बढ़ रहे हल्द्वानी में अपराध यातायात की तरह बेलगाम होते जा रहे है। विगत दिवस होली के अवसर पर घर जा रहे एक नेपाली युवक से बस स्टेशन पर बैग छिन लिया गया। युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया गया। त्यौहार पर घर लौट रहा युवक हताश दिखा।

हल्द्वानी- कोतवाली से चंद कदम दूर बस स्टेशन पर युवक को थप्पड़ मार रूपयों का बैग लूटा, होली पर जा रहा था घर
जबकि बस स्टेशन से चंद किमी दूरी पर कोतवाली और केमू स्टेशन के आसपास पुलिस रहती है लेकिन इन सबके बावजूद लूटेरों के हौंसले बुलंद है। नेपाली युवक उमेश ने बतया कि वह हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर पहुंचा तो बस के इंतेजार में खड़ा हो गया। कुछ देर बाद एक अज्ञात युवक उसके पास बैठा अचानक उसे थप्पड़ जड़ दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता वह उसका बैग लेकर लापता हो गया। बैग में चार हजार रुपये की नकदी और बच्चों के लिए कुछ सामान थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस पर सवाल खड़े कर दिये। स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली को पत्र लिखा जा रहा है।