हल्द्वानी- केएमवीएन ने गैर रजिस्ट्रेशन गेस्ट हाउसों के खिलाफ की ये बड़ी कार्यवाई, लग सकते है ताले!

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से बगैर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की अनुमति के 41 गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है। इसपर बोर्ड ने केएमवीएन को नोटिस भेजा है। इसके अतिरिक्त कुमाऊं के 50 आयुर्वेदिक अस्पतालों ने भी आज तक एनओसी नहीं ली। होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, अस्पताल, आश्रम व धर्मशाला
 | 
हल्द्वानी- केएमवीएन ने गैर रजिस्ट्रेशन गेस्ट हाउसों के खिलाफ की ये बड़ी कार्यवाई, लग सकते है ताले!

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से बगैर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की अनुमति के 41 गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है। इसपर बोर्ड ने केएमवीएन को नोटिस भेजा है। इसके अतिरिक्त कुमाऊं के 50 आयुर्वेदिक अस्पतालों ने भी आज तक एनओसी नहीं ली। होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, अस्पताल, आश्रम व धर्मशाला के संचालन के लिए पीसीबी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। आवेदन करने पर सीवर ट्रीटमेंट व जलवायु अधिनियम की शर्तों के मुताबिक निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई जाती है।

हल्द्वानी- केएमवीएन ने गैर रजिस्ट्रेशन गेस्ट हाउसों के खिलाफ की ये बड़ी कार्यवाई, लग सकते है ताले!

यहां संचालित हो रहे बिना रजिस्ट्रेशन गेस्ट हाउस

पीसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके चतुर्वेदी के अनुसार बोर्ड लगातार उन निजी व सरकारी संस्थानों को चिह्नित कर रहा है, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। जांच के दौरान पता चला कि अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत स्थित केएमवीएन के 41 गेस्ट हाउस बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं। इसके अलावा कुमाऊं में 15 आश्रम भी इस श्रेणी में आ रहे हैं। उन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन का आवेदन नहीं किया गया तो बोर्ड मुख्यालय पत्र भेज संचालन बंद करने की मांग की जाएगी।