हल्द्वानी-बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की जुबां पर चढ़ा ये धमाकेदार गीत, एक बार आप भी जरूर सुनियें

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी के रूमाली गीत ने इन दिनों जबरदस्त धूम मचाई है। इस दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक डीजे में सिर्फ यो रूमाली लिले रे मायादारा बज रहा है। इससे पहले गोपुली गाने से रमेश बाबू ने बड़ा धमाका किया था। अब हाल ही रिलीज हुआ
 | 
हल्द्वानी-बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की जुबां पर चढ़ा ये धमाकेदार गीत, एक बार आप भी जरूर सुनियें

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी के रूमाली गीत ने इन दिनों जबरदस्त धूम मचाई है। इस दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक डीजे में सिर्फ यो रूमाली लिले रे मायादारा बज रहा है। इससे पहले गोपुली गाने से रमेश बाबू ने बड़ा धमाका किया था। अब हाल ही रिलीज हुआ उनका ये गीत आपके कदम थिरकने पर मजबूर हो जायेंगे। इस गीत में उन्होंने कई पुराने विलुप्त होती चीजों को अपने सुर में पिरोया है। इस गीत को खुद रमेश बाबू गोस्वामी ने लिखा है। यह गीत रमेश बाबू गोस्वामी के चैनल गोपाल बाबू गोस्वामी (आरबीजी) से रिलीज हुआ है। इससे पहले उनके गोपुली गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

हल्द्वानी-बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की जुबां पर चढ़ा ये धमाकेदार गीत, एक बार आप भी जरूर सुनियें

इस गीत को सुनने के लिए क्लिक करें-https://www.youtube.com/watch?v=0ZKpoUjB1uo

हल्द्वानी-बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की जुबां पर चढ़ा ये धमाकेदार गीत, एक बार आप भी जरूर सुनियें

शादी-विवाह में यो रूमाली लिले रे मायादारा ने मचाई धूम

उत्तराखंड के सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि जिस तरह लोगों ने गोपुली गाने का भरपूर मजा लिया। ठीक उसी तरह लोग अब यो रूमाली लिले ले मायादारा में भी झूम रहे है। उनका यह गीत युवा ही नहीं बुजुर्गों को भी झूमने पर मजबूर कर रहा है। गीत को सुनकर युवा ही नहीं बुजुर्ग भी जमकर थिरक रहे है। रमेश बाबू ने बताया कि जिन्हें डांस आता है उनके लिए ये गीत बहुत जबरदस्त होगा। वही जिन्हें डांस बिल्कुल भी नहीं आता है। उनके लिए भी यह गीत बहुत खूबसूरत व जबरदस्त डांस वाला गीत है। यानी साफ शब्दों में कहे तो गोपुलि के बाद उनक यो रूमाली लिले रे मायादारा उत्तराखंडी संगीत मेें कब्जा जमाने लगा है। इस गाने को अभी तक यू-ट्यूब पर करीब 43 हजार लोगों ने सुना है।