हल्द्वानी-खेतीबाड़ी करने वाली महिला की बेटी बॉक्सिग में जीत लायी गोल्ड, हर तरफ हो रही वाहवाही

Haldwani News- गौलापार खेड़ा स्थित केडी बॉक्सिग क्लासेज की दो छात्राओं ने प्रदेश में अपने माता-पिता और संस्थान का नाम रोशन किया। 19वीं उत्तराखंड विद्यालयी बॉक्सिग प्रतियोगिता खिलाड़ी लता बिष्ट ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही अन्डर-19 बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं खुशबू बिष्ट ने
 | 
हल्द्वानी-खेतीबाड़ी करने वाली महिला की बेटी बॉक्सिग में जीत लायी गोल्ड, हर तरफ हो रही वाहवाही

Haldwani News- गौलापार खेड़ा स्थित केडी बॉक्सिग क्लासेज की दो छात्राओं ने प्रदेश में अपने माता-पिता और संस्थान का नाम रोशन किया। 19वीं उत्तराखंड विद्यालयी बॉक्सिग प्रतियोगिता खिलाड़ी लता बिष्ट ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही अन्डर-19 बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं खुशबू बिष्ट ने रजत पदम अपने नाम किया। छात्रों की इस सफलता से संस्थान में खुशी का माहौल है। वहीं बेटियों की सफलता पर उनके माता-पिता गदगद है।

हल्द्वानी-खेतीबाड़ी करने वाली महिला की बेटी बॉक्सिग में जीत लायी गोल्ड, हर तरफ हो रही वाहवाही
इससे पहले केडी बॉक्सिग क्लासेज से रहनुमा का चयन स्र्पोट्स हॉस्टल पिथौरागढ़ के लिए हुआ था। अब दो छात्रों ने पदक जीतकर संस्थान का ना रोशन कर दिया। छात्रा लता बिष्ट की मां पति के निधन के बाद खेतीबाड़ी कर परिवर का भरण-पोषण करती है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच केडी आगरी को दिया है। संस्थान के कोच केडी आगरी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हल्द्वानी-खेतीबाड़ी करने वाली महिला की बेटी बॉक्सिग में जीत लायी गोल्ड, हर तरफ हो रही वाहवाही

कोच केडी आगरी ने बताया कि वर्ष 2016 से उन्होंने बॉक्सिग की क्लासेस शुरू की। आज उनके यहां 15 बच्चे बॉक्सिग के गुर सीखने आते हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। बस उनकी प्रतिभा को परखने की जरूरत है। उन्होंने बेटियों को इस क्षेत्र में आगे आने का आग्रह किया।