हल्द्वानी-खातिरदारी रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यजनों से होगी आपकी खातिरदारी, साथ ही कई सुविधा भी मिलेगी फ्री

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आगामी 21 जनवरी से शहर में खुलने वाला खातिरदारी रेस्टोरेंट पूरी तरह तैयार हो चुका है। खातिरदारी महानगर में पहली बार बेहतरीन सुविधायुक्त रेस्टोरेंट खुलेगा। यह रेस्टोरेंट ए यूनिट ऑफ जी के फोटो वर्ल्ड द्वारा खोला जा रहा है। यह रेस्टोरेंट पार्टी के लिए सबसे बेहतर है। इसमें करीब 1200 फीट का पार्टी स्पेस
 | 
हल्द्वानी-खातिरदारी रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यजनों से होगी आपकी खातिरदारी, साथ ही कई सुविधा भी मिलेगी फ्री

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आगामी 21 जनवरी से शहर में खुलने वाला खातिरदारी रेस्टोरेंट पूरी तरह तैयार हो चुका है। खातिरदारी महानगर में पहली बार बेहतरीन सुविधायुक्त रेस्टोरेंट खुलेगा। यह रेस्टोरेंट ए यूनिट ऑफ जी के फोटो वर्ल्ड द्वारा खोला जा रहा है। यह रेस्टोरेंट पार्टी के लिए सबसे बेहतर है। इसमें करीब 1200 फीट का पार्टी स्पेस है। जिसमें एक भव्य पार्टी का आयोजन किया जा सकता है। यहां आप किटी पार्टी, बर्थ-डे पार्टी, संस्थानों की मीटिंग और रिंग सेरेमनी भी कर सकते है। जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट प्रबंधक ने बताया कि रेस्टोरेंट में साउण्ड और साथ ही प्रोजेक्टर की सुविधा भी निशुल्क दी जायेंगी। जिसका लाभ लोग उठा सकते है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में बेहतरीन सीटिंग की व्यवस्था है। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।

हल्द्वानी-खातिरदारी रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यजनों से होगी आपकी खातिरदारी, साथ ही कई सुविधा भी मिलेगी फ्री

बेहतर सुविधाओं से लैस है रेस्टोरेंट

उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में कई तरह के व्यजंन तैयार किये जाते है। जो बेहद स्वादिष्ट होते है। जिनका स्वाद शहरवासी ले सकते हैं। यह रेस्टोरेंट हल्द्वानी शहर का अभी तक का सबसे बेहतर और सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट है। खातिरदारी रेस्टोरेंट कालाढूंगी रोड पर स्थित है। ऐसे में शहर के बीच इस रेस्टोरेंट का खुलना लोगों को लिए सुविधाजनक है। खाने मे अगर स्वाद चाहिये तो सफाई और सच्चाई बेदह जरूरी है। यह सब आपको खातिरदारी रेस्टोरेंट में मिलेगा। यानि साफ शब्दों में कहे तो खातिरदारी रेस्टारेंट आपकी सबसे अच्छी खातिरदारी करेगा। साथ ही बड़े पार्टियों के लिए सबसे बेहतर है। आगामी 21 जनवरी को खातिरदारी रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया जायेगा। जिसका लाभ शहर के लोग उठा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub