हल्द्वानी-कमला नेगी बनी गरीबों की मसीहा, जमापूंजी से गरीबों को बांटा राशन और सीएम कोष में भी किया दान

हल्द्वानी-लॉकडाउन में लोग गरीबों की हर संभव मदद कर रहे है। सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत जीतपुर नेगी की कमला नेगी पत्नी मोहन सिंह नेगी गरीबों की मसीहा बनकर सामने आयी। लॉकडाउन में लोग घर बैठ चुके है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इन
 | 
हल्द्वानी-कमला नेगी बनी गरीबों की मसीहा, जमापूंजी से गरीबों को बांटा राशन और सीएम कोष में भी किया दान

हल्द्वानी-लॉकडाउन में लोग गरीबों की हर संभव मदद कर रहे है। सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत जीतपुर नेगी की कमला नेगी पत्नी मोहन सिंह नेगी गरीबों की मसीहा बनकर सामने आयी। लॉकडाउन में लोग घर बैठ चुके है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इन गरीबों की सहायता को जीतपुर नेगी निवासी कमला नेगी ने हाथ आगे बढ़ाये। उन्होंने अपनी जमापूंजी से जीतपुर नेगी और देवलचौड़ के आसपास क्षेत्र में करीब 20 गरीब और विधवा महिला के परिवारों को राशन वितरित किया।

हल्द्वानी-कमला नेगी बनी गरीबों की मसीहा, जमापूंजी से गरीबों को बांटा राशन और सीएम कोष में भी किया दान
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कमला नेगी ने सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा। उन्होंने हर परिवार को 20 किलो चावल और 5 किलो आटा वितरित किया। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह भी दी। इसके अलावा कमला नेगी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपना एक दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष देने की बात कही। राशन पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखते को मिली।