हल्द्वानी-कफ्र्यू वाले क्षेत्र बनभूलपूरा में आरएएफ हुई तैनात, ऐसे चप्पे-चप्पे रख रही नजर

बनभूलपुरा में कफ्र्यू के बाद प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। इससे पहले मंगलवार की देर शाम आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। आज सुबह के बनभूलपुरा क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। यहां राज्य सरकार द्वारा कफ्र्यू लगाया गया है। वही दो दिन पूर्व माहौल खराबकरने
 | 
 हल्द्वानी-कफ्र्यू वाले क्षेत्र बनभूलपूरा में आरएएफ हुई तैनात, ऐसे चप्पे-चप्पे रख रही नजर

बनभूलपुरा में कफ्र्यू के बाद प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। इससे पहले मंगलवार की देर शाम आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। आज सुबह के बनभूलपुरा क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। यहां राज्य सरकार द्वारा कफ्र्यू  लगाया गया है। वही दो दिन पूर्व माहौल खराबकरने वालों पर एनएसए लगाया जायेगा।

 हल्द्वानी-कफ्र्यू वाले क्षेत्र बनभूलपूरा में आरएएफ हुई तैनात, ऐसे चप्पे-चप्पे रख रही नजर

कुमाऊं कमिश्नर डॉ. नीरज खैरवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में की। इन दौरान उन्होंने कहा कि  बनभूलपुरा में दो दिन पूर्व माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधी किस्म के लोगों पर एनएसए लगाएगा जबकि संक्रमण के दौर में प्रशासन का सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलाव बनभूलपुरा में अफवाह फैलने वालों और ओछी हरकत करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की पहल, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम

नैनीताल-लॉकडाउन के बीच ऐसे टिक-टॉक बना रही थी किरायेदार युवती, तभी भिड़ गया मकान मालिक