हल्द्वानी-15 जून को पतंजलि मेगा स्टोर में लगेगा निशुल्क योग शिविर, ऐसे उठाये शिविर का लाभ

हल्द्वानी- आगामी 15 जून को तिकोनिया स्थित पतंजलि मेगा स्टोर द्वारा निशुल्क योग और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लेकर बुजुर्ग तक शिविर का लाभ उठा सकते हैं। यह विशाल चिकित्सा शिविर पतंजलि हरिद्वार से आये वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. नीलम प्रकाश दुबे, वैद्य दिलीप पटेल, वैद्य विश्वास शर्मा, वैद्य
 | 
हल्द्वानी-15 जून को पतंजलि मेगा स्टोर में लगेगा निशुल्क योग शिविर, ऐसे उठाये शिविर का लाभ

हल्द्वानी- आगामी 15 जून को तिकोनिया स्थित पतंजलि मेगा स्टोर द्वारा निशुल्क योग और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लेकर बुजुर्ग तक शिविर का लाभ उठा सकते हैं। यह विशाल चिकित्सा शिविर पतंजलि हरिद्वार से आये वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. नीलम प्रकाश दुबे, वैद्य दिलीप पटेल, वैद्य विश्वास शर्मा, वैद्य अनिरूद्ध प्रजापति और वैद्य वैशाली पांडे के संरक्षण में आयोजित किया जायेगा। योग शिविर को आयोजन सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक किया जायेगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

हल्द्वानी-15 जून को पतंजलि मेगा स्टोर में लगेगा निशुल्क योग शिविर, ऐसे उठाये शिविर का लाभ

निशुल्क दिया जायेगा रोगों पर परामर्श

शिविर में एलोपैथिक दवाइयों के दुष्प्रभाव से बचने और आयुर्वेद अपनाने पर जोर दिया जायेगा। साथ ही वरिष्ठ डॉक्टरों और वैद्य द्वारा मधुमेह (शुगर) रोग, उच्च रक्तचाप (ब्लडप्रेशर), चर्म रोग एवं एलेजी, पाईल्स, कोलेस्ट्रॉल/मोटापा, यूरिक एसिड, स्त्री रोग, पथरी, अथराइटिस, मूत्र संबंधी रोग, गैस, बदहजमी, मस्तिष्क संबंधित रोग जैसे-नींद न आना, याददास्त आदि, बालों का झडऩा/गंजापन, कील मुहांसे, झांइया आदि रोगों के बारे में जानकारी और परामर्श दिये जायेंगे। चिकित्सा शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया जा सकता है। पतंजलि मेगा स्टोर ने अपील की कि लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर चिकित्सा शिविर का लाभ उठाये।