हल्द्वानी-जीतपुर नेगी में डेंगू का डंक, झोलाछापों से उपचार करा रहे है लोग

हल्द्वानी-जहाँ एक ऒर हल्द्वानी में इस बार डेंगू ने अपने पांव पसारे है। वही जीतपुर नेगी में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। सरकारी अस्पतालों जगह न मिलने से कई मरीज घर पर ही उपचार करा रहे है। इससे पहले कई मरीज बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल से अपना इलाज करा चुके
 | 
हल्द्वानी-जीतपुर नेगी में डेंगू का डंक, झोलाछापों से उपचार करा रहे है लोग

हल्द्वानी-जहाँ एक ऒर हल्द्वानी में इस बार डेंगू ने अपने पांव पसारे है। वही जीतपुर नेगी में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। सरकारी अस्पतालों जगह न मिलने से कई मरीज घर पर ही उपचार करा रहे है। इससे पहले कई मरीज बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल से अपना इलाज करा चुके है। वही गांव के कई मरीज झोलाछापो से अपना उपचार करा रहे।

हल्द्वानी-जीतपुर नेगी में डेंगू का डंक, झोलाछापों से उपचार करा रहे है लोग

क्लीनिक में उपचार करा रहे मरीज

गांव में स्थित क्लीनिक पर मरीजों का तांता लगा हुआ है। लेकिन प्रशासन इससे बेखबर है। जिससे यहा लगातार मरीजों की संख्या बढ़ है। गांव के समाजसेवी संजय कश्यप ने बताया कि वह की फॉगिग के लिए कई जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। डेंगू लगातार छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी गिरफ्त में ले रहा हूं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।

नही जागा प्रशासन तो होगा आंदोलन

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता है तो वह शीघ्र ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे।