हल्द्वानी- सप्ताह भर में हल्द्वानी में दूसरी बड़ी वारदात, चापड़ से काटी युवक की जीभ

Haldwani crime news-आज विगत दिवस दमुआढुगा में हुई वारदात के बाद आज फिर हल्द्वानी में एक और वारदात देखने को मिली। बद्ररीपुरा के एक युवक का जबड़ा काट दिया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात को भोटिया पड़ाव चौकी के समीप हुई। जहा से घटना की सूचना युवक के भाई को दी गई।
 | 
हल्द्वानी- सप्ताह भर में हल्द्वानी में दूसरी बड़ी वारदात, चापड़ से काटी युवक की जीभ

Haldwani crime news-आज विगत दिवस दमुआढुगा में हुई वारदात के बाद आज फिर हल्द्वानी में एक और वारदात देखने को मिली। बद्ररीपुरा के एक युवक का जबड़ा काट दिया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात को भोटिया पड़ाव चौकी के समीप हुई। जहा से घटना की सूचना युवक के भाई को दी गई। वारदात के बाद घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

हल्द्वानी- सप्ताह भर में हल्द्वानी में दूसरी बड़ी वारदात, चापड़ से काटी युवक की जीभ

बद्रीपूरा वार्ड नम्बर 11 में आज दोपहर विक्की श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव पर एक युवक ने चापड़ से हमला कर दिया। आरोपी युवक ने अचानक विक्की की गर्दन पर हमला कर दिया उसने बचाव किया तो चापड़ उसकी जीभ को काटता हुआ जमीन पर जा गिरा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पार्षद रवि जोशी मौके पर पहुचे। आनन फानन में उन्होंने विक्की को अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उसका उपचार चल रहा।
इसके बाद आरोपी के खिलाफ वह तहरीर देने भोटिया पड़ाव चौकी पहुचे लेकिन चौकी में उनकी तहरीर नही ली गई। शाम 7 बजे तक मुकदमा दर्ज नही किया गया। अब आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। कार्यवाही न होने से क्षेत्र में आक्रोश है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub