हल्द्वानी- जय अरिहंत स्कूल ने धूम-धाम से मनाई ‘चाचा नेहरु’ की जयंती, विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा मुख्य आकर्षण

Haldwani Jai Arihant International School, जय अरिहंत स्कूल में आज ‘चाचा नेहरु’ की जयंती बाल दिवस के रुप में बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। इस दौरान कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति अध्यापकों द्वारा दी गई। इस दौरान मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा। जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस दौरान नृत्य
 | 
हल्द्वानी- जय अरिहंत स्कूल ने धूम-धाम से मनाई ‘चाचा नेहरु’ की जयंती, विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा मुख्य आकर्षण

Haldwani Jai Arihant International School, जय अरिहंत स्कूल में आज ‘चाचा नेहरु’ की जयंती बाल दिवस के रुप में बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। इस दौरान कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति अध्यापकों द्वारा दी गई। इस दौरान मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा। जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी- जय अरिहंत स्कूल ने धूम-धाम से मनाई ‘चाचा नेहरु’ की जयंती, विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा मुख्य आकर्षण

इस दौरान नृत्य शिक्षक अर्पण जैन व कौशल राज ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। संगीत शिक्षक मनोज जोशी ने ‘तेरी मिट्टी’ व ‘मस्त कलंदर’ गीच गाकर समा बांधा। पलक प्रीत व हिमानी कठायत ने भांगड़ा गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। मोनिका बिष्ट ने बच्चों की मिमिक्री करके सबको गुदगुदाया। कोआर्डिनेटर मीना राठौर ने कविता सुनाई।

हल्द्वानी- जय अरिहंत स्कूल ने धूम-धाम से मनाई ‘चाचा नेहरु’ की जयंती, विद्यार्थियों और अध्यापकों का रैम्प-वॉक रहा मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम में कक्षा से 1 के छात्र अष्टादशभुजा लक्ष्मी मंदिर के भ्रमण पर गए। जहां बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने सभी के प्रयासों की सराहना की और बच्चों जैसी सरलता को जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के अलावा मीना राठौर, उमा जोशी, चन्द्रकाल पाण्डे, गौरवी पाण्डे, पूजा मेहता, कमला सिंह, मनोज बगड़वाल, नन्दनी खुलवे, निहारिका जोशी, करन अरोरा इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकायें तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।