हल्द्वानी-जय अरिहंत में 16 मई से शुरू होगा समर कैंप, स्वीमिंग और डांस एक्टिविटी रहेेगी खास

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल कृष्णा जोशी ने बताया कि गुरुवार से शुरू होने वाला समर कैंप 15 दिन तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है। उन्होने
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत में 16 मई से शुरू होगा समर कैंप, स्वीमिंग और डांस एक्टिविटी रहेेगी खास

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल कृष्णा जोशी ने बताया कि गुरुवार से शुरू होने वाला समर कैंप 15 दिन तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है। उन्होने बताया कि समर कैंप में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए लिमिटेड सीटें रखी गई है। उन्होंने बताया कि कैंप सभी स्कूलों के बच्चों के लिए रखा गया है। जिसमें सभी छात्र भाग ले सकते है। समर कैंप में स्वीमिंग, क्रिकेट, बालीबाल, बास्केट बाल इत्यादि खेलोंं का आयोजन किया जायेगा।

हल्द्वानी-जय अरिहंत में 16 मई से शुरू होगा समर कैंप, स्वीमिंग और डांस एक्टिविटी रहेेगी खास

समर कैंप में डांस एक्टिविटी होगी खास- अक्षत जैन

स्कूल के डायरेक्टर अक्षत जैन ने बताया कि समर कैंप को खास बनाने के लिए स्कूल ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है। जिसमें हिपॉप, कुमाऊंनी-गढ़वाली व हिन्दी गीतों पर डांस एक्टिविटी का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अलावा आत्मरक्षा (जूडो-कराटे) भी सिखाई जायेगी। साथ ही निशुल्क योगा शिविर ही सुविधा स्कूल द्वारा की गई है। 16 मई से समर कैंप शुरू होगा। जिसका शुभारम्भ सुबह 7.30 बजे किया जायेगा।