हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में योग शिविर में दिखा उत्साह, शिविर में जुड़े 300 लोग

हल्द्वानी- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत कॉलेज व जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के एजुकेशन पार्क में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर के दूसरे दिन भी लोगों का उत्साह देखने को मिला। शिविर के दूसरे दिन योगाचार्य अजीत शर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार सहित सियाटिका, स्पोंडलाइटिस, कमर दर्द, ब्लड प्रेशर तथा मोटापे में राहत दिलाने वाले
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में योग शिविर में दिखा उत्साह, शिविर में जुड़े 300 लोग

हल्द्वानी- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत कॉलेज व जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के एजुकेशन पार्क में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर के दूसरे दिन भी लोगों का उत्साह देखने को मिला। शिविर के दूसरे दिन योगाचार्य अजीत शर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार सहित सियाटिका, स्पोंडलाइटिस, कमर दर्द, ब्लड प्रेशर तथा मोटापे में राहत दिलाने वाले योग अभ्यास व प्राणायाम सिखाये। आज शिविर में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। बीएड विभागाध्यक्ष डिगर सिंह रौतेला व जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने लोगों से रविवार निशुक्ल योग शिविर के अंतिम दिन अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में योग शिविर में दिखा उत्साह, शिविर में जुड़े 300 लोग

इस मौके पर कार्यक्रम में अरिहंत ग्रुप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव अभिषेक जैन, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश जोशी, महेश चौधरी, प्रमोद बमेठा इत्यादि अभिभावक, सहयोगी संस्थाओं से जुड़े योग प्रेमी, जय अरिहंत बीएड कॉलेज व जय अरिहंत स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे।